पीजीटी परीक्षा की तैयारियों में जुटा सेवा चयन आयोग, 18-19 जून को होगी परीक्षा

0
exam

Education News Desk: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर चल रहे आंदोलनों के बीच अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) ने प्रवक्ता (PGT) परीक्षा की तैयारियों में तेजी ला दी है। आयोग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि PGT की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को आयोजित की जाएगी।

बुधवार को आयोग में हुई बैठक में परीक्षाओं की व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह से यह जानने की कोशिश की गई कि परीक्षा को तय तिथि पर आयोजित किया जा सकता है या नहीं। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि तैयारी पूरी है और निर्धारित तिथियों पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मुख्य बिंदु:

PGT परीक्षा की तिथि: 18 और 19 जून 2025

पदों की संख्या: 624

कुल अभ्यर्थी: 4,64,605

एक पद पर औसतन अभ्यर्थी: 745

परीक्षा केंद्रों की सूची जल्द होगी जारी

प्रवेश पत्र 8 जून के बाद जारी होने की संभावना

परीक्षा की व्यापकता और दबाव

इस बार की PGT परीक्षा में प्रतियोगिता काफी अधिक होगी। मात्र 624 पदों के लिए साढ़े चार लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आयोग के अनुसार यह परीक्षा दो दिन में कराई जाएगी और इसके लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।

टीजीटी परीक्षा भी प्रस्तावित

टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) परीक्षा की तिथि भी आयोग तय करने में जुटा है। संभावना है कि यह परीक्षा 21 और 22 जुलाई को आयोजित हो सकती है। इसके लिए तैयारियां अलग से की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *