धवन रोड बना ‘अवैध अतिक्रमण’ का गढ़, जनता हो रही है परेशानउन्नाव-धवन रोड बना ‘अवैध अतिक्रमण’ का गढ़, जनता हो रही है परेशान

0
03_06_2020-03uno06_20345787_17812

Unnao News Desk: उन्नाव-धवन रोड पर आमजन का आना-जाना अब मुसीबत बन गया है। इस प्रमुख मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि इमरजेंसी स्थितियों में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकांश दुकानदारों ने न केवल अपनी दुकानों का आकार बढ़ा लिया है, बल्कि दुकान के सामने ठेले भी लगवा दिए हैं। कई मामलों में तो एक ठेला लगाने की कीमत ₹200 वसूली जाती है। इस कारण फुटपाथ पूरी तरह से कब्जे में आ गया है और पैदल चलने वालों के लिए भी कोई जगह नहीं बची है।

सफाई अभियान का नहीं दिख रहा असर
हाल ही में नगर प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया था, लेकिन वह सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गया। सफाई के कुछ ही घंटों बाद फिर से वही दुकानें व ठेले पुराने स्थानों पर कब्जा जमा चुके हैं।

सहकारी बैंक के सामने हालात सबसे ज्यादा खराब
विशेष रूप से सहकारी बैंक के सामने की सड़क पर हालात बेहद चिंताजनक हैं। अगर किसी को बैंक से जुड़े कार्य के लिए जाना हो, तो भीड़, सड़क पर खड़े ठेले और अतिक्रमण के कारण रास्ता पार करना मुश्किल हो जाता है। कई बार एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहनों को भी इस भीड़ में फंसते हुए देखा गया है।

प्रशासन और उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और उच्चाधिकारियों से अपील की है कि वे इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लें। अतिक्रमण हटाने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए और सड़कों को आमजन के लिए फिर से सुगम बनाया जाए।

जनता की आवाज बनें
नगर परिषद और जिला प्रशासन को चाहिए कि वे नियमित जांच करें और सख्त कार्रवाई करें ताकि अतिक्रमण पर लगाम लगाई जा सके। जनता की सहूलियत और सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed