‘बैटल ऑफ गलवान’ से सलमान खान का नया लुक वायरल, युद्ध की कहानी को पर्दे पर उतारने की तैयारी
Entertainment News Desk: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी आने वाली युद्ध-आधारित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अब सलमान इस गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करने जा रहे हैं।
वायरल हुआ सलमान का दमदार लुक
हाल ही में सलमान खान ने फिल्म से अपना नया लुक साझा किया है जिसमें वह नीली शर्ट और काले एविएटर्स पहने एक रग्ड सोल्जर के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर दृढ़ संकल्प और गहरी गंभीरता साफ झलक रही है। पहले ही जारी लुक में वे खून से लथपथ और थके हुए नजर आ रहे थे, जिससे यह साफ है कि फिल्म बेहद इमोशनल और तीव्र अनुभव देने वाली है।

चित्रांगदा सिंह निभाएंगी मुख्य महिला भूमिका
फिल्म में चित्रांगदा सिंह को मुख्य महिला भूमिका में कास्ट किया गया है। निर्देशक अपूर्वा लाखिया के मुताबिक, यह सलमान और चित्रांगदा की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी, जिससे दर्शकों को एक ताजगी भरी नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
निर्देशक ने दी जानकारी
फिल्म का निर्देशन कर रहे अपूर्वा लाखिया ने कहा कि यह फिल्म भारतीय जवानों की वीरता को समर्पित है। उन्होंने बताया कि “हमारी कोशिश है कि इस कहानी को जितनी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ दिखाया जा सके, उतना ही दमदार इसका प्रभाव पड़े।”
कब शुरू होगी शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। शूटिंग देश के वास्तविक और दुर्गम इलाकों में होगी जिससे युद्ध के दृश्य और भी अधिक प्रभावशाली बन सकें।
