ISS से लाइव जुड़कर बोले पीएम मोदी — “शुभांशु, आप नए भारत की उड़ान हैं”

अंतरिक्ष में झंडा फहराने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला से पीएम मोदी ने की खास बातचीत
Central News Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इतिहास रचने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सीधी बातचीत की। भारत का परचम अंतरिक्ष में लहराने वाले शुभांशु को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें “नए युग का अग्रदूत” बताया और कहा कि वे देश के 140 करोड़ लोगों की प्रेरणा बन गए हैं।
“आप हमारी धरती से दूर हैं, लेकिन भारतीयों के दिलों के बेहद करीब हैं” – पीएम मोदी

इस ऐतिहासिक संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“शुभांशु, आपके नाम में भी ‘शुभ’ है और आपकी यह यात्रा भारत के लिए शुभारंभ का प्रतीक बन गई है। आप वहां अकेले नहीं हैं, मेरी आवाज में पूरे भारत का उत्साह है।”
‘भारत का गौरव हूं, ये यात्रा सिर्फ मेरी नहीं, पूरे देश की है’ – शुभांशु
अंतरिक्ष से पीएम मोदी और देशवासियों को धन्यवाद देते हुए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा,
“आपके नेतृत्व में भारत ने नए अवसरों की उड़ान भरी है। मैं यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, यह मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है।”
शुभांशु ने बताया कि वह गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस भी साथ लाए हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय क्रू के साथ भारतीय पाककला का स्वाद साझा कर सकें। उन्होंने हंसते हुए कहा कि “सबको गाजर का हलवा बेहद पसंद आया।”
“एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त… और भारत बहुत भव्य दिखता है”
आईएसएस से भारत को देखने के अनुभव को साझा करते हुए शुभांशु बोले —
“यहां से हमारा देश बेहद खूबसूरत नजर आता है। एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है।”
भारत की अंतरिक्ष यात्रा का नया अध्याय
यह पहली बार है जब कोई भारतीय ग्रुप कैप्टन अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक पहुंचा है। यह भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया मील का पत्थर है, जो प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत” के सपने को एक नई ऊंचाई देता है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.