PM Modi Namibia Visit: नामीबिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, चार अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Central News Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को नामीबिया पहुंचे, जहां राजधानी विंडहोक में उनका भव्य पारंपरिक स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर नामीबिया की इंटरनेशनल रिलेशंस एंड कोऑपरेशन मिनिस्टर सेल्मा अशीपाला-मुसावी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों और नर्तकों ने पारंपरिक प्रस्तुतियां दीं। प्रधानमंत्री मोदी भी इस सांस्कृतिक स्वागत में कलाकारों के साथ शामिल होते नजर आए।
राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने स्टेट हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई, जिसके बाद भारत और नामीबिया के बीच स्वास्थ्य, जैव ईंधन, चिकित्सा और आपदा प्रबंधन समेत चार अहम क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नामीबिया में भारतीय समुदाय भारत-नामीबिया की गहरी मित्रता को लेकर उत्साहित है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों की भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने के प्रयासों की सराहना की।
भारत और नामीबिया के बीच ऐतिहासिक रूप से मजबूत संबंध रहे हैं। भारत ने नामीबिया को उसकी स्वतंत्रता से पहले ही मान्यता दी थी और 1946 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में नामीबिया की स्वतंत्रता का मुद्दा भी उठाया था। आज दोनों देशों के बीच व्यापार विशेषकर खनिज संसाधनों जैसे जस्ता और हीरा प्रसंस्करण पर केंद्रित है। नामीबिया यूरेनियम, तांबा, लिथियम, ग्रेफाइट, टैंटालम जैसे बहुमूल्य खनिजों से समृद्ध है।
पीएम मोदी ने नामीबिया के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने नामीबिया को अफ्रीका में भारत का “मूल्यवान और विश्वसनीय साझेदार” बताया।
यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली नामीबिया यात्रा है, जबकि पिछले 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.