कानपुर पहुंचे पीएम मोदी, 47,574 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

Central News Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐतिहासिक दौरे के तहत 47,574 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कानपुर मेट्रो के दूसरे फेज की शुरुआत की और नयागंज स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब टूटी-फूटी सड़कों से नहीं, एक्सप्रेसवे और मेट्रो से पहचाना जा रहा है।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से 40-45 मिनट में तय होगी दूरी
पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा होते ही दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 40 से 45 मिनट में तय की जा सकेगी। इस एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे पूर्व और पश्चिम की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

कानपुर मेट्रो का दूसरा फेज शुरू, 5 भूमिगत स्टेशन तैयार
प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन किया, जिसमें चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट, नयागंज और कानपुर सेंट्रल जैसे पांच नए भूमिगत स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने इसे “मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार के ईमानदार प्रयासों का प्रमाण” बताया।

पनकी, एटा और घाटमपुर में पावर प्लांट का उद्घाटन
पीएम मोदी ने कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में पनकी, एटा, घाटमपुर जैसे स्थानों पर नए पावर प्लांट्स का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल ऊर्जा उत्पादन बढ़ाएंगी, बल्कि उद्योगों को भी गति देंगी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे पीएम
यह दौरा “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद प्रधानमंत्री का पहला कानपुर दौरा था। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जवाब उसी भाषा में देता है, जिसे दुश्मन समझे। उन्होंने शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने का भरोसा दिलाया।
कानपुर को मिलेगा पुराना गौरव, युवाओं को मिलेगा रोजगार
पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर में अमेठी के पास राइफल निर्माण शुरू हो गया है और आने वाले समय में डिफेंस सेक्टर में यूपी बड़ा एक्सपोर्ट हब बनेगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और कानपुर एक बार फिर औद्योगिक मानचित्र पर चमकेगा।
विकास कार्यों की झलक – जनसभा स्थल से लेकर मेट्रो स्टेशन तक सजा शहर
पीएम के आगमन को लेकर पूरा शहर सजाया गया था। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जनसभा स्थल और मेट्रो स्टेशन आकर्षक ढंग से सजे थे। मेट्रो में पहली यात्रा के साक्षी बने वंचित वर्ग के बच्चे।
प्रधानमंत्री ने बच्ची की पेंटिंग देखकर भावुकता में कहा – “पता भेजो, मैं चिट्ठी लिखूंगा”
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के उद्घोष से की। भीड़ में एक बच्ची की पेंटिंग देखकर भावुक होकर उसे मंगवाया और कहा कि वह उसे पत्र लिखेंगे।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.