कानपुर में पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’, ग्रीन पार्क में 29 जून को होगा ऐतिहासिक मैच

0
green-park-55-1489728571-185042-khaskhabar

सेना के शौर्य और सांसदों के जोश का संगम देखेगा कानपुर, 20 हजार दर्शकों के बीच सेना बनाम सांसद इलेवन के बीच भिड़ंत

Central News Desk: देश में पहली बार भारतीय सेना के शौर्य और जनप्रतिनिधियों की ऊर्जा को समर्पित एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच “ऑपरेशन सिंदूर कप” का आयोजन 29 जून को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में किया जा रहा है। यह टी-20 मुकाबला सेना इलेवन बनाम सांसद इलेवन के बीच खेला जाएगा। मुकाबला न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचकारी होगा, बल्कि देशभक्ति और मनोरंजन का अनोखा संगम भी साबित होगा।

सेना बनाम सांसद: कप्तानों की दिलचस्प टक्कर

इस मैच में सेना इलेवन की कप्तानी ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन संभालेंगे, जबकि सांसद इलेवन की कमान भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी के हाथ में होगी। सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि मैच का शुभारंभ रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ करेंगे। संसद से आने वाले प्रतिनिधि 28 जून को ही कानपुर पहुंचेंगे और ग्रीन पार्क में अभ्यास करेंगे।

20 हजार दर्शक देखेंगे रोमांच, एंट्री मुफ्त पास से

ग्रीन पार्क स्टेडियम में 20 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। एंट्री मुफ्त पास के जरिए होगी, जो सांसद आवास, स्टेडियम और एडीएम सिटी कार्यालय से उपलब्ध होंगे। जल्द ही शहर में अन्य काउंटर भी खोले जाएंगे। सी-बालकनी को सुरक्षा कारणों से बंद रखा जाएगा।

“राम आएंगे… अंगना सजाऊंगी…” पर थिरकेगा कानपुर

मैच से पहले शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

प्रसिद्ध गायिका स्वाति मिश्रा अपने भक्ति गीत “राम आएंगे, अंगना सजाऊंगी…” से स्टेडियम में श्रद्धा और उल्लास का माहौल बनाएंगी।

वहीं मशहूर कवयित्री कविता तिवारी अपने ओजपूर्ण काव्य से सेना के पराक्रम को शब्दों में पिरोएंगी।

सेना के दो बैंड भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे, जो दर्शकों के जोश को नई ऊंचाई देंगे।

ग्रीन पार्क को मिलेगा नया जीवन, बोले सांसद – 18 माह दीजिए

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा,

“हमें 18 माह दीजिए, ग्रीन पार्क को बदलकर रख देंगे।”
उन्होंने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम और डबल स्टोरी स्टैंड के निर्माण की योजना पर राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है। भारत-ए vs ऑस्ट्रेलिया-ए के सीरीज के बाद स्टेडियम का कायाकल्प शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सेना और नागरिकों के बीच एक सेतु

ऑपरेशन सिंदूर कप केवल एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि सेना और नागरिक समाज के बीच एक भावनात्मक सेतु भी है। यह आयोजन न सिर्फ शौर्य का प्रतीक होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम का जीवंत उदाहरण भी देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed