नोएडा में ऑटो चालकों का हल्लाबोल: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू (भानु) के बैनर तले विशाल प्रदर्शन

0
WhatsApp Image 2025-07-15 at 7.58.09 PM

Delhi News Desk: नोएडा के सिटी सेंटर में आज हजारों की संख्या में ऑटो चालकों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेतृत्व में यह प्रदर्शन सुबह से ही शुरू हो गया, जिसमें ऑटो चालकों ने ऑटो सहित मार्च करते हुए सेक्टर-32 स्थित एआरटीओ कार्यालय का घेराव किया।


सड़कों पर उतरे ऑटो चालक, सिटी सेंटर से एआरटीओ कार्यालय तक पैदल मार्च

प्रदर्शनकारी चालकों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए सिटी सेंटर से एआरटीओ कार्यालय तक पैदल मार्च किया। पूरे मार्ग में यूनियन के बैनर तले “हमारी मांगे पूरी करो”, “एक जिला एक परमिट दो”, जैसे नारे गूंजते रहे। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि अगर सरकार ने मांगों को नजरअंदाज किया, तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा।


यूनियन का आरोप – अधिकारियों का रवैया अड़ियल

भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस का रवैया बेहद निराशाजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने अपना नजरिया नहीं बदला, तो पूरे गौतम बुद्ध नगर में हड़ताल छेड़ी जाएगी।


अधिकारियों संग वार्ता, दो मांगों पर मिली सहमति

प्रदर्शन के बाद यूनियन प्रतिनिधिमंडल की एआरटीओ सियाराम वर्मा, एनफोर्समेंट अधिकारी उदित नारायण, एसीपी ट्रैफिक और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के साथ बैठक हुई। बैठक में आठों मांगों पर चर्चा की गई, जिसमें से “एक जिला, एक परमिट” और “गौतम बुद्ध नगर को संपूर्ण संभाग का दर्जा” देने की मांग पर सहमति जताई गई।
एआरटीओ सियाराम वर्मा ने भरोसा दिलाया कि सरकार से इस पर बातचीत हो चुकी है और जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।


कल गाजियाबाद में होगी अगली बैठक

यूनियन को जानकारी दी गई कि कल सुबह 11:00 बजे डीसीपी ट्रैफिक और गाजियाबाद आरटीओ के साथ कंट्रोल रूम में एक और उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें अन्य मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी।


प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों की भागीदारी

इस बड़े आंदोलन में प्रेम सिंह भाटी, राजवीर मुखिया, विकास गुर्जर, महेश तंवर, सुभाष भाटी, डॉ. रोहिताश, हरेन्द्र बैसोया, राजकुमार, मोनू, सतपाल आनंद, अनिल बसोया, रहीसुद्दीन, अनिल प्रजापति, सुधीर ठाकुर, जय सिंह, उमेश पाल, पुष्पेंद्र, कुलजीत पाल, नरेंद्र, पवन पंडित, धनंजय, सलमान, ऋषि अवाना, अनिल अवाना, अतुल देव सोलंकी, वीपी सिंह, गोविंद मंडल, ओमप्रकाश, आदित्य, शीशपाल, लाल पाल सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *