बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में, पीएम मोदी संग होगी मुलाकात

0
images (2)

एनडीए की बड़ी बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Central News Desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान वह दो महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे, जिनकी अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बताया जा रहा है कि रविवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में वे शामिल होंगे। यह बैठक एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की है।

नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “कल की बैठक के लिए ही दिल्ली आया हूं, कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हो सकता है।” यह बैठक आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल बैठक में शामिल होंगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक है, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सम्राट चौधरी इस बैठक में बिहार के लिए कुछ विशेष योजनाओं और विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र से विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं। उनके साथ बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और योजना सचिव के. सेंथिल कुमार भी मौजूद रहेंगे।

आर्थिक चुनौतियों और विकास योजनाओं पर होगा मंथन

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा बजट 2025-26 में की गई पहलों पर चर्चा के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों पर भी विमर्श होगा। अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क, चीन की धीमी विकास दर और वैश्विक मंदी की आशंका जैसे विषय बैठक में चर्चा का केंद्र होंगे।

इसके बावजूद उम्मीद जताई जा रही है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 6.2 से 6.7 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी। ऐसे में राज्यों के सहयोग से केंद्र सरकार आगे की रणनीति तय करने पर जोर दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *