सास-दामाद की अनोखी लव स्टोरी: बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां ने खुद रचा ली शादी

Cropped shot of an unrecognizable newlywed couple doing a pinky swear gesture on their wedding day
शाहजहांपुर में सामने आया अलीगढ़ जैसा मामला, बेटी ने भी दिया मां को साथ
Central News Desk: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बाद अब शाहजहांपुर जिले से भी एक हैरान कर देने वाली सास-दामाद की प्रेम कहानी सामने आई है। यह अनोखा मामला देवकली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बेटी के लिए रिश्ता देखने गई एक महिला को खुद ही युवक से प्यार हो गया। धीरे-धीरे बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला ऐसा बढ़ा कि मां ने अपनी बेटी को भूलकर खुद ही उस युवक से शादी कर ली। खास बात यह रही कि इस पूरी लव स्टोरी में महिला की बेटी ने भी अपनी मां का साथ दिया।

पति की मौत के बाद बेटी के लिए तलाश रही थी रिश्ता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी थी। वह अपनी इकलौती बेटी की शादी के लिए अच्छे रिश्ते की तलाश कर रही थी। इस सिलसिले में वह शाहजहांपुर के पास एक गांव में रिश्ता देखने गई, जहां एक युवक उसे पसंद आ गया।
फोन पर शुरू हुई बातचीत, फिर हुआ प्यार
महिला ने उस युवक का फोन नंबर लिया और उनसे बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बात प्यार तक पहुंच गई। प्रेम में डूबी महिला ने अपनी बेटी की शादी की चिंता छोड़ दी और खुद ही उस युवक के साथ घर बसाने का निर्णय ले लिया।
बेटी को नहीं था ऐतराज, मां को दी शादी की मंजूरी
इस अनोखे रिश्ते में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला की बेटी को भी इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी। उसने मां के फैसले का समर्थन किया और दोनों को शादी के लिए हरी झंडी दे दी।
मंदिर में रचाई शादी, गांव में फैली हलचल
चार दिन पहले, महिला और युवक ने एक मंदिर में जाकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और विवाह के बंधन में बंध गए। जब यह जोड़ा शादी के बाद गांव पहुंचा, तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीण इस अनोखी प्रेम कहानी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
यह मामला सोशल मीडिया से लेकर गांव की चौपाल तक सुर्खियों में बना हुआ है। सास-दामाद की यह प्रेम कहानी समाज की पारंपरिक सोच को झकझोरती नजर आ रही है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.