केएल राहुल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन

0
KL-RAHUL-3_V_jpg--442x260-4g

इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर

Sport News Desk: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय ओपनर केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने किया था। गावस्कर ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैचों में 1152 रन बनाए थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन
शनिवार (चौथे दिन) के दूसरे सत्र में राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। चौथे टेस्ट मैच से पहले उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 60 रन चाहिए थे। पहली पारी में उन्होंने 46 रन बनाए, और दूसरी पारी में 14 रन बनाते ही 9000 रन पूरे किए।
अब उनके नाम 219 मैचों और 256 पारियों में 9000 से ज्यादा रन दर्ज हैं, जिसमें 19 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन है।

गिल और राहुल की साझेदारी से भारत संभला
चौथे दिन चाय तक भारत की दूसरी पारी का स्कोर 2 विकेट पर 86 रन था। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 52) और केएल राहुल (30 रन) ने पारी को संभालते हुए दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *