पनकी-भौंती के बीच रेलवे क्रॉसिंग 28 जून तक बंद, रोजाना 20 हजार वाहन होंगे प्रभावित

0
15_09_2022-panki_railway_crossing_23069829

Central News Desk: पनकी और भौंती (भाऊपुर) के बीच स्थित 83 नंबर की रेलवे क्रॉसिंग को 20 जून सुबह 6 बजे से लेकर 28 जून शाम 6 बजे तक पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यह निर्णय रेलवे द्वारा क्रॉसिंग के जरूरी रूटीन मेंटीनेंस कार्य को देखते हुए लिया गया है।

8 दिनों तक बंद रहेगी व्यस्त क्रॉसिंग

यह क्रॉसिंग दिल्ली रूट पर आती है, जहां से प्रतिदिन करीब 18 से 20 हजार वाहन गुजरते हैं। मेंटीनेंस के चलते इन आठ दिनों तक यह आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी, जिससे स्थानीय लोगों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ेगा।

इन वैकल्पिक गेटों से होगी आवाजाही

बंद के दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए गेट नंबर 82 सी और 85 सी को खोला जाएगा, ताकि ट्रैफिक का दबाव इन रूट्स पर बांटा जा सके। इसके अलावा, भौतीखेड़ा, भौती और आसपास के गांवों से आने-जाने वाले वाहन अब पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग और भीमसेन की दूल गांव क्रॉसिंग नहरिया के रास्ते जा सकेंगे।

रेलवे का दावा – ट्रेनों और ट्रैफिक दोनों को फायदा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस क्रॉसिंग पर मेंटीनेंस का कार्य लंबे समय से जरूरी था। मरम्मत के बाद ट्रेन संचालन पहले से ज्यादा सुगम और सुरक्षित होगा। साथ ही ट्रैफिक का दबाव भी व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।

क्या होगा असर?

ट्रैफिक जाम बढ़ने की आशंका: पनकी-भौंती रूट बंद होने से वैकल्पिक मार्गों पर लोड बढ़ेगा। स्थानीय लोगों को परेशानी: रोजाना काम पर जाने वाले, स्कूल-ऑफिस के लिए निकलने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। व्यवस्था पर नजर: ट्रैफिक पुलिस और रेलवे की टीम इन रूट्स पर तैनात रहेगी ताकि अव्यवस्था न फैले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed