कानपुर में भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला पर एफआईआर, युवक को दी धमकी
Central News Desk: कानपुर में भाजपा नेता और अधिवक्ता सर्वेश शुक्ला उर्फ बम-बम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शास्त्री नगर निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर उनका कटिया डालते हुए वीडियो री-ट्वीट किया, जिसके बाद मामला बिगड़ गया। आरोप है कि इस री-ट्वीट से नाराज़ होकर सर्वेश शुक्ला खुद युवक के घर पहुँच गए और उसे व उसके परिवार को धमकाने लगे।
पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने कहा – “अबकी जेल जाने से कोई नहीं बचा पाएगा” और झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर काकादेव थाने में सर्वेश शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
परिजनों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले वर्ष 2023 में भी सर्वेश शुक्ला ने उनके बेटों पर झूठा छेड़खानी का केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस जांच में आरोप निराधार पाए जाने पर बेटों को क्लीन चिट दे दी गई थी।
वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा नेता सर्वेश शुक्ला का कहना है कि उन पर राजनीतिक द्वेषवश साजिशन मुकदमा कराया गया है। उन्होंने आरोपों से इनकार किया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
news Journalist
