कन्नौज: किशोरी दुष्कर्म मामले में नया मोड़, डॉक्टर ने नवाब सिंह यादव समेत चार पर धमकी की FIR दर्ज कराई

Central News Desk: जिले के बहुचर्चित किशोरी दुष्कर्म कांड में एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। इस बार पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करने वाली डॉक्टर ने स्वयं सामने आकर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उनके भाई, एक सरकारी वकील और पीड़िता की बुआ के खिलाफ धमकाने की एफआईआर दर्ज कराई है।

डॉक्टर को गवाही के दौरान दी गई धमकी
मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तिर्वा में तैनात डॉक्टर स्वास्तिका शालिनी ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर में कहा गया है कि 19 मार्च को पॉक्सो कोर्ट में जब वे गवाही देने पहुंचीं, तो पांच घंटे तक उनसे जिरह की गई।
इसी दौरान विशेष लोक अभियोजक किशोर दोहरे ने धमकी भरे लहजे में कहा कि, “नवाब सिंह यादव अब जेल से छूटने वाला है और छूटने के बाद तीन लोगों की हत्या होगी। तुम्हारी गवाही का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि पीड़िता पहले ही बयान बदल चुकी है।”
डॉ. शालिनी के मुताबिक, उनके पति डॉ. रविंद्र कुमार साहू, जो उस समय कोर्ट में मौजूद थे, उन्होंने भी यह धमकी सुनी। डॉक्टर ने अपने पति व परिजनों की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
नामजद आरोपी: नवाब सिंह यादव, नीलू यादव और अन्य
डॉ. शालिनी की तहरीर पर जिन चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वे हैं:
नवाब सिंह यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख, अड़ंगापुर गांव निवासी)
वीरपाल उर्फ नीलू यादव (नवाब सिंह का भाई)
किशोर दोहरे (विशेष लोक अभियोजक)
पीड़िता की बुआ (तिर्वा कोतवाली क्षेत्र की निवासी)
मेडिकल परीक्षण और कोर्ट में गवाही
उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त 2023 को नवाब सिंह यादव को पुलिस ने चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार किया था। अगले दिन यानी 12 अगस्त को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया गया, जिसमें डॉक्टर शालिनी ने रिपोर्ट तैयार की थी। इसी मामले में उन्हें कोर्ट में गवाही के लिए 19 मार्च को बुलाया गया था।
डॉक्टर के पति पर भी दर्ज हुआ था फर्जी केस
एफआईआर में यह भी बताया गया है कि डॉक्टर के पति डॉ. रविंद्र कुमार साहू के खिलाफ पहले एससी/एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था। वर्तमान में वे इटावा जिले के बकेवर कस्बे के 50 शैया अस्पताल में कार्यरत हैं।
पुलिस कर रही विवेचना, जल्द मिलेगी सुरक्षा
कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि, “डॉक्टर को जरूरत पड़ने पर पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.
galat karne walo ke sath aisa hi hota hai.