ईरान-इजरायल जंग में आया भयानक मोड़: 40 मिनट तक बरसीं मिसाइलें, अमेरिका ने उड़ाए ईरानी परमाणु ठिकाने

Central News desk: मध्य-पूर्व में चल रहा ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष अब बेहद भयानक मोड़ पर पहुंच गया है। बीते रविवार को अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के बाद, ईरान ने इजरायल पर करीब 40 मिनट तक मिसाइलों की बारिश कर दी। इस मिसाइल हमले के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें तबाही की तस्वीरें दर्ज हैं।
40 मिनट तक इजरायल पर बरसी मिसाइलें
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में फिलहाल कोई हताहत की खबर नहीं है, लेकिन एश्होद जैसे शहरों में जबरदस्त नुकसान हुआ है। इजरायल के विभिन्न हिस्सों में वॉर सायरन बजते रहे, और उत्तरी इजरायल में भी कई मिसाइलें दागी गईं।
डैशकैम वीडियो में कैद हुई तबाही
एक वायरल डैशकैम वीडियो में देखा गया कि कैसे एक चलती कार के पास मिसाइल ब्लास्ट हुआ और पत्थर व मलबा आसमान में उड़ने लगा। चंद सेकंड में ही कार की विंडशील्ड धूल से ढंक जाती है। बताया जा रहा है कि ये हमला एश्होद शहर के पास एक पावर स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया था।
ईरान ने दी अमेरिका को खुली धमकी
रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – को निशाना बनाते हुए भारी हमला किया था। इसके बाद ईरान ने बयान जारी कर कहा:
“परमाणु ठिकानों पर हमला करना, हमारी सेना पर हमला करने जैसा है।”
यह बयान दर्शाता है कि आने वाले समय में ईरान का रुख और भी आक्रामक हो सकता है।
बढ़ते संघर्ष से वैश्विक चिंता
इस संघर्ष के चलते पूरे मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर है।
अमेरिका, इजरायल और ईरान के इस त्रिकोणीय संघर्ष में अब अन्य देश भी कूटनीतिक मोर्चे पर सक्रिय हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों, खासकर तेल और शेयर बाजार पर भी इस युद्ध का गहरा असर देखने को मिल रहा है।
क्या आगे होगा और खतरनाक?
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार,
“अगर ये संघर्ष इसी तरह जारी रहा तो यह सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक संकट में तब्दील हो सकता है।”
इजरायल और अमेरिका ने फिलहाल अपने एयर डिफेंस सिस्टम्स हाई अलर्ट पर रखे हैं, जबकि ईरान ने अपने स्ट्रेटेजिक हथियारों को तैयार रखने की चेतावनी दी है।

Rashika Saxena is a young and energetic journalist. She keeps a keen eye on the issues happening in health, politics and film industry. Rashika has done a post graduate diploma in TV journalism