IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव तय! शार्दुल, करुण, प्रसिद्ध बाहर – कुलदीप, अर्शदीप और जुरेल की एंट्री तय

0
685c1694ef4a7-india-captain-shubman-gill-l-and-england-skipper-ben-stokes-in-frame-253231824-16x9

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में पहले मुकाबले में करारी हार के बाद अब टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए बदलाव की तैयारी में है। हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी—दोनों विभागों में कई कमज़ोरियां उजागर हुईं। ऐसे में 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माने जा रहे हैं।

शार्दुल की जगह कुलदीप यादव की एंट्री संभव
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को पहले टेस्ट में इसलिए मौका मिला था ताकि वो बल्लेबाज़ी में गहराई और चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकें। मगर दोनों ही रोल में वो असफल साबित हुए। न तो उन्होंने प्रभावशाली गेंदबाज़ी की, और न ही बल्लेबाज़ी में योगदान दे सके। ऐसे में अब कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप ऐसी पिचों पर घातक हो सकते हैं, खासतौर पर जब पिच पर रफ पैच का इस्तेमाल करना हो। विशेषज्ञ मानते हैं कि लीड्स टेस्ट में उन्हें बाहर रखना एक बड़ी रणनीतिक भूल थी।

प्रसिद्ध की जगह अर्शदीप को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पहले टेस्ट में मौका मिला लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने लगातार शॉर्ट गेंदें फेंकी और लाइन-लेंथ पर नियंत्रण नहीं दिखा सके। इस वजह से अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है जो बाएं हाथ से गेंदबाज़ी करते हैं और इंग्लिश परिस्थितियों में स्विंग का फायदा उठा सकते हैं। उनकी विविधता अंग्रेज़ बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बन सकती है।

करुण नायर की जगह जुरेल को मिल सकता है मौका
8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर को पहले टेस्ट में शामिल किया गया, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। पहली पारी में डक पर आउट हुए और दूसरी में 20 रन ही बना सके। नंबर 6 पर उनका योगदान संतोषजनक नहीं रहा। इसके चलते युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है जिन्होंने हाल के मैचों में लोअर मिडिल ऑर्डर में बेहतर प्रदर्शन किया है और अच्छे फॉर्म में भी हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:

  1. केएल राहुल
  2. यशस्वी जायसवाल
  3. साई सुदर्शन
  4. शुभमन गिल (कप्तान)
  5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  6. ध्रुव जुरेल
  7. रविंद्र जडेजा
  8. कुलदीप यादव
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. मोहम्मद सिराज
  11. अर्शदीप सिंह

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह बदलाव टीम इंडिया की किस्मत पलट पाएंगे या नहीं। दूसरे टेस्ट में भारत की नज़र वापसी पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed