चौथा टेस्ट ड्रॉ, इंग्लैंड 2-1 से आगे – जडेजा-सुंदर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

0
WhatsApp Image 2025-07-27 at 11.38.29 PM

Sport News Desk: लीड्स में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। शुभमन गिल (147 रन) और केएल राहुल (83 रन) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और टीम 358 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड की जबरदस्त बल्लेबाजी – 311 रन की बढ़त
इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की और 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान बेन स्टोक्स ने 178 रन की पारी खेली, जबकि रूट और ब्रुक ने भी शतक लगाए। इस पारी से इंग्लैंड ने भारत पर 311 रन की बढ़त बना ली।

दूसरी पारी में भारत की मजबूती – गिल-राहुल की रिकॉर्ड साझेदारी
फॉलोऑन की आशंका के बीच भारत की दूसरी पारी में ओपनर्स जल्दी आउट हुए, लेकिन शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 421 गेंदों में 188 रन की यादगार साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया। यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय जोड़ी की ओर से सबसे लंबी साझेदारी बन गई।

जडेजा-सुंदर ने खेली शतकीय पारियां
चौथे दिन के बाद भारत के लिए सबसे बड़ा संकट था मैच बचाना। रवींद्र जडेजा (107) और वाशिंगटन सुंदर (101) ने पांचवें दिन बेहतरीन संयम दिखाते हुए शतकीय पारियां खेलीं और टीम को 425/4 तक पहुंचाकर मैच ड्रॉ कर दिया।

अब 31 जुलाई से ओवल में फाइनल मुकाबला
पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। यह मैच सीरीज विजेता का फैसला करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *