कानपुर: फील्डगन फैक्टरी पहुंचीं रक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव डॉ. गरिमा भगत,

0
sayakata-sacava-da-garama-bhagata-na-falda-gana-fakatara-ka-thara-kaya_e0d71da6b2580c994dc638b4fa34b058

Central News Desk: रक्षा उत्पादन विभाग की संयुक्त सचिव (भूमि प्रणाली) डॉ. गरिमा भगत ने सोमवार को एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) की कानपुर स्थित फील्ड गन फैक्टरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फैक्टरी में निर्मित सुपर रैपिड गन माउंटेड (SRGM), इंडियन फील्ड गन (IFG) और रिक्वाइल सिस्टम जैसे अत्याधुनिक स्वदेशी उत्पादों का निरीक्षण किया और निर्माण प्रक्रिया की बारीकियों को समझा।

संयुक्त सचिव ने विभिन्न उत्पादन खंडों में जाकर स्वदेशीकरण को लेकर फैक्टरी की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह फैक्टरी न केवल भारतीय रक्षा बलों को उच्च गुणवत्ता वाले आयुध उपलब्ध करा रही है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी सशक्त बना रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि घरेलू स्तर पर हथियारों के निर्माण में फील्डगन फैक्टरी की भूमिका बेहद अहम है।

इस अवसर पर AWEIL के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उमेश सिंह और फील्ड गन फैक्टरी के मुख्य महाप्रबंधक केआर सिन्हा भी मौजूद रहे। उन्होंने संयुक्त सचिव को फैक्टरी की कार्यप्रणाली, उत्पादन क्षमता और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।

डॉ. गरिमा भगत ने अपने दौरे के अंत में रक्षा उत्पादन में तेजी लाने, नई तकनीकों को अपनाने और स्वदेशी हथियार प्रणाली को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। यह दौरा न केवल रक्षा क्षेत्र के आत्मनिर्भरता अभियान को गति देगा, बल्कि फील्डगन फैक्टरी को नई पहचान और दिशा भी प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *