दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल : उत्तर क्षेत्र और मध्य क्षेत्र सेमीफाइनल की दहलीज पर

0
theheadlinetoday

Sport News Desk: दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले रोमांचक मोड़ पर पहुंच गए हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर क्षेत्र और मध्य क्षेत्र ने अपनी-अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

उत्तर क्षेत्र की ओर से अंकित और यश का धमाल

पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ कप्तान अंकित कुमार (नाबाद 168 रन) और उभरते बल्लेबाज यश ढुल (133 रन, 157 गेंद) ने शानदार पारियां खेलीं। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 240 रन जोड़े। तीसरे दिन स्टंप्स तक उत्तर क्षेत्र ने दो विकेट पर 388 रन बनाकर 563 रन की कुल बढ़त हासिल कर ली।


पूर्वी क्षेत्र के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया लेकिन विकेट लेने में असफल रहे। वहीं, रियान पराग ने यश ढुल को पगबाधा आउट कर साझेदारी तोड़ी। दिन के अंत तक अंकित के साथ आयुष बडोनी (56 रन नाबाद) खेल रहे थे।

मध्य क्षेत्र का जलवा, 678 रन की बढ़त

दूसरे क्वार्टर फाइनल में मध्य क्षेत्र ने उत्तर-पूर्व क्षेत्र पर शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में 532 रन बनाने के बाद टीम ने विपक्षी को 185 रन पर समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में मध्य क्षेत्र ने सात विकेट पर 337 रन बनाकर अपनी बढ़त 678 रन तक पहुंचा दी।
टीम की ओर से शुभम शर्मा (122 रन), रजत पाटीदार (66 रन) और यश राठौड़ (78 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया।

तस्वीर साफ

अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस पर टिकी हैं कि कौन-सी टीम फाइनल में पहुंचेगी।

उत्तर क्षेत्र और मध्य क्षेत्र ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *