बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सात दिन में 601 वांछित गिरफ्तार, नगर कोतवाली सबसे आगे

0
7c8b5fea-f6f3-432f-a6d6-39094bfb934b_1706767478852

Central News Desk: बुलंदशहर पुलिस ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात दिवसीय विशेष अभियान में 601 गैर जमानती वारंट (NBW) वाले वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान 22 मई से 28 मई 2025 तक जिलेभर में चलाया गया, जिसमें सभी थानों की पुलिस टीमों ने मिलकर सक्रियता दिखाई।

नगर कोतवाली रही सबसे आगे
अभियान के दौरान सबसे अधिक गिरफ्तारी नगर कोतवाली पुलिस ने की, जहां से कुल 111 वांछित आरोपी गिरफ्तार किए गए। इसके बाद स्याना पुलिस ने 77, गुलावठी पुलिस ने 76, कोतवाली देहात पुलिस ने 67, और सिकंदराबाद पुलिस ने 46 आरोपियों को पकड़ा।

थाना वार गिरफ्तारी का ब्यौरा इस प्रकार है:

नगर कोतवाली: 111,कोतवाली देहात: 67,स्याना: 77,गुलावठी: 76, सिकंदराबाद: 46, नरसेना: 33,खानपुर: 37, डिबाई: 19, औरंगाबाद: 18, खुर्जानगर: 18, बीबीनगर: 10,अगौता: 9,खुर्जा देहात: 6,अरनियां: 1,जहांगीरपुर: 1,शिकारपुर: 13,पहासू: 2,अहमदगढ़: 7,सलेमपुर: 3,अनूपशहर: 13,छतारी: 13,नरौरा: 2,रामघाट: 11, चोला: 8

एसएसपी ने दिए थे सख्त निर्देश
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने विशेष टीमें गठित कर वांछित और वारंटी आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्रवाई के तहत चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

भविष्य में भी चलेंगे ऐसे अभियान
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेगा ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और जिले में कानून व्यवस्था और मजबूत की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *