बिहार चुनाव 2025: लखीसराय में बोले प्रशांत किशोर – ‘चेहरे नहीं, बच्चों का भविष्य देखकर दें वोट’,
जनसुराज’ यात्रा के तहत लखीसराय पहुंचे प्रशांत किशोर
Bihar News Desk: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर रविवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत लखीसराय के सूर्यगढ़ा पहुंचे। स्थानीय पब्लिक हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने प्रदेश और केंद्र की सरकारों को आड़े हाथों लिया और राजनीतिक व्यवस्था में संपूर्ण क्रांति की जरूरत पर जोर दिया। किशोर ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया।

‘डबल इंजन सरकार में भी भ्रष्टाचार चरम पर’
सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा,
“बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन राशन कार्ड बनवाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक के लिए आम जनता को घूस देनी पड़ रही है। सरकार दावा करती है कि हर काम ऑनलाइन हो गया है, लेकिन हकीकत में पूरी व्यवस्था सड़ी-गली है।”
उन्होंने कहा कि बदलाव अब ज़रूरी है, क्योंकि सरकारी दावे और जमीनी सच्चाई में जमीन-आसमान का फर्क है।
‘चेहरे नहीं, बच्चों का भविष्य देखकर दीजिए वोट’
किशोर ने जनता से भावनाओं और जातिवादी सोच से ऊपर उठकर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा:
“अगली बार लालू, नीतीश या मोदी के चेहरे को देखकर वोट मत दीजिए, अपने बच्चों का चेहरा देखिए और सोचिए कि कैसा भविष्य चाहते हैं आप उनके लिए।”
उन्होंने मतदाताओं को जाति-पार्टी आधारित निर्णयों की बजाय भविष्य की सोच के आधार पर वोट देने का आग्रह किया।
शराबबंदी कानून को बताया ‘असफल प्रयोग’
प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार में लागू शराबबंदी कानून को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा:
“यह कानून न तो शराब रोक पाया और न ही समाज सुधार सका, उल्टा इसने तस्करी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।”
उन्होंने इस कानून को समाप्त करने की अपनी पुरानी मांग को फिर दोहराया।
तेज प्रताप और सम्राट चौधरी पर तंज
पत्रकारों से बातचीत में किशोर ने तेज प्रताप यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा,
“वो कभी पीली टोपी पहनते हैं, कभी हरी टोपी… उनकी राजनीति का कोई ठिकाना नहीं है।”
वहीं सम्राट चौधरी के सुरक्षा संबंधित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वो सरकार में रहकर झूठी अफवाहें फैला रहे हैं।
जनता का मिला समर्थन, हुआ जोरदार स्वागत
प्रशांत किशोर के लखीसराय आगमन पर जनसुराज कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोग सभा में शामिल हुए और व्यवस्था परिवर्तन के उनके संदेश का समर्थन किया।
निष्कर्ष: PK का स्पष्ट संदेश – अब भावनाओं में नहीं, भविष्य की सोच से करें मतदान
प्रशांत किशोर का यह दौरा साफ संकेत देता है कि वे 2025 के चुनाव को नए विमर्श और बदलाव की जमीन पर लड़ना चाहते हैं। उनके निशाने पर पारंपरिक नेता, पुरानी राजनीतिक सोच और विफल योजनाएं हैं, जबकि वे जनता को नई दिशा, विकास और जवाबदेही का विकल्प देना चाहते हैं।
Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.
