ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला, पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक

Operation Sindoor
Central News Desk : पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के 15 दिन बाद भारत ने आतंक के खिलाफ बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह हमला बेहद सुनियोजित और संयमित था, जिसमें किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। हमले का उद्देश्य केवल आतंकवादी ढांचों को खत्म करना था, जिससे भारत की आतंकवाद के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति स्पष्ट रूप से सामने आई है।
किन-किन जगहों पर हुए हमले?
सेना ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में मौजूद आतंकी लॉन्चपैड्स को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए। विशेष रूप से, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर का ठिकाना पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
30 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि
खबर है कि बहावलपुर में हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के करीब 30 आतंकी मारे गए हैं। इन हमलों से पाकिस्तान में भारी अफरातफरी मच गई है।
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन किया मॉनिटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद की, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार संपर्क में बने रहे। तीनों सेनाओं – थलसेना, वायुसेना और नौसेना – की आधुनिक हथियार प्रणालियों का उपयोग इस हमले में किया गया। लोइटरिंग म्यूनिशन समेत अत्याधुनिक हथियार प्रणाली का इस्तेमाल कर आतंकी ठिकानों को जमींदोज़ कर दिया गया।
सिर्फ आतंकियों को बनाया गया निशाना
सरकारी बयान में स्पष्ट किया गया है कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए किया गया और इसमें किसी नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को क्षति नहीं पहुंचाई गई।
भारत का सख्त संदेश: आतंक पर कोई समझौता नहीं
भारत सरकार का यह जवाब स्पष्ट करता है कि देश की सुरक्षा और नागरिकों की जान की कीमत पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। भारत ने यह साफ कर दिया है कि आतंक को समर्थन देने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.
Impressive news
Knowledgeable News
Jai hind