इतिहास रच गया दक्षिण अफ्रीका: 27 साल बाद जीता ICC खिताब, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

एडन मार्करम का शतक, रबाडा की गेंदबाज़ी और कप्तान बावुमा की जुझारू पारी ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
Sport News Desk: दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीता है। इससे पहले उन्होंने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।
पहली पारी में गेंदबाज़ों ने रखा मुकाबले का रोमांच
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट लिए। जवाब में अफ्रीकी बल्लेबाज़ भी संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम सिर्फ 138 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में फिर लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया, रबाडा ने किया दोबारा वार
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर खेल दिखाया, लेकिन रबाडा ने फिर 4 विकेट लेकर मैच पर पकड़ मजबूत बनाए रखी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रन पर सिमटी और दक्षिण अफ्रीका को 282 रन का लक्ष्य मिला — जो किसी भी टेस्ट फाइनल के लिहाज से चुनौतीपूर्ण था।
मार्करम-बावुमा की साझेदारी ने जीत की नींव रखी
चौथी पारी में जब दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया, तो शुरुआत में 2 विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन इसके बाद एडन मार्करम (136 रन, 207 गेंद, 14 चौके) और कप्तान तेम्बा बावुमा (66 रन, 134 गेंद) के बीच 147 रन की मैच-विनिंग साझेदारी हुई। बावुमा हैमस्ट्रिंग चोट से जूझते रहे, लेकिन मैदान नहीं छोड़ा।
जीत के करीब, दबाव में भी दिखाया संयम
बावुमा के आउट होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स और मार्करम ने संयम रखा। आखिरी क्षणों में डेविड बेडिंघम (नाबाद 21) और काइल वेर्रेन (नाबाद 10) ने टीम को मंज़िल तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने 83.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 282 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

27 साल बाद टूटा सूखा
दक्षिण अफ्रीका ने ICC टूर्नामेंट में पिछली बार 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब से लेकर अब तक उन्हें ‘चोकर्स’ कहा जाता रहा, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। यह उनके इतिहास का पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब है।

मैच के सितारे
प्लेयर ऑफ द मैच: एडन मार्करम – 136 रन (2nd Innings)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़: कगिसो रबाडा – 9 विकेट (5+4)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से: पैट कमिंस – 6 विकेट (1st Innings)
यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि पूरे देश के आत्मविश्वास की वापसी है। लॉर्ड्स में लहराया दक्षिण अफ्रीका का झंडा – एक नई शुरुआत का प्रतीक।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.