शादी का झांसा बन गया मौत का जाल: भागवत कथा में सवाल पूछने के बाद युवक की बेरहमी से हत्या

जबलपुर के इंद्रकुमार तिवारी को ठगों ने अगवा कर की हत्या, वीडियो कॉल कर परिजनों को किया था गुमराह
Central News Desk: भागवत कथा के दौरान विवाह से जुड़ा सवाल पूछना इंद्रकुमार तिवारी नामक युवक को इतना भारी पड़ जाएगा, इसका किसी ने अंदाज़ा नहीं लगाया था। जबलपुर निवासी इंद्रकुमार की ठगों ने शादी का झांसा देकर पहले अगवा किया, फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाला मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
भागवत कथा के दौरान इंद्रकुमार ने अनिरुद्धाचार्य जी से शादी से जुड़ा एक सवाल पूछा था। कथा में ही कुछ ठगों की नजर उस पर पड़ी, जिन्होंने उसकी समस्या को जानकर शादी का प्रस्ताव देकर संपर्क साधा और भरोसा जीत लिया। ठगों ने उसे उत्तर प्रदेश बुलाया, जहां पहुंचते ही उसे बंधक बना लिया गया।
इंद्रकुमार ने परिजनों से कहा था कि वह 6 जून तक लौट आएगा। पांच जून तक परिजनों से उसकी बातचीत भी होती रही, लेकिन उसके बाद संपर्क अचानक टूट गया।
परिजनों को गुमराह करने के लिए वीडियो कॉल
अपहरण के बाद भी ठगों ने इंद्रकुमार से जबरन वीडियो कॉल करवा कर परिजनों को यह विश्वास दिलाया कि वह सुरक्षित है और जल्दी घर लौटेगा। इसी बीच उन्होंने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
ठगी और हत्या की साजिश की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि शादी कराने के नाम पर ठग पहले भी कई युवाओं को निशाना बना चुके हैं। इंद्रकुमार की हत्या ने इस गैंग की गंभीरता और खतरनाक मंशा को उजागर कर दिया है।
परिवार में पसरा मातम, कथा आयोजकों से भी उठे सवाल
इंद्रकुमार की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं भागवत कथा आयोजकों और कथा में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वालों की कोई कमी नहीं और ऐसे मामलों में सावधानी ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.