योग दिवस 2025: पूरे यूपी में मंत्रियों और अफसरों की निगरानी में होगा आयोजन, लखनऊ में ब्रजेश पाठक और प्रयागराज में योग करेंगे केशव मौर्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हर जिले में होंगे विशेष कार्यक्रम, शासन को सौंपनी होगी रिपोर्ट
Central News desk: 21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 2015 से हुई थी। इस वर्ष 2025 में यह 11वां योग दिवस है। दुनिया के 190 से ज़्यादा देश इस आयोजन का हिस्सा बनते हैं। इस बार की थीम है: “Yoga for Self and Society” यानी “स्व और समाज के लिए योग”।
योग दिवस का इतिहास:
2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रस्ताव को रिकॉर्ड 177 देशों ने समर्थन दिया था। 21 जून को इसलिए चुना गया क्योंकि यह विषुव (summer solstice) का दिन होता है, यानी पूरे साल का सबसे लंबा दिन। पहली बार 2015 में दिल्ली के राजपथ पर 35,985 लोगों ने एक साथ योग करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विशेष आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी मंत्रियों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सभी मंत्री और अधिकारी 21 जून को अपने-अपने जिलों में प्रवास करेंगे और वहां योग कार्यक्रमों में भाग लेकर व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
इस साल 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है “Yoga for Self and Society” यानी “स्व और समाज के लिए योग”। प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को गांव-गांव और शहर-शहर तक पहुंचाने की ठानी है।`

लखनऊ और प्रयागराज बनेंगे केंद्र
लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वयं योग करेंगे और राजधानी के आयोजन की कमान संभालेंगे। वहीं प्रयागराज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रमुख योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर में योग कर सकते हैं, हालांकि उनका कार्यक्रम गोपनीय रखा गया है।

कौन मंत्री कहां योग कराएंगे?
प्रदेश के मंत्रियों को निम्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है:
योगेन्द्र उपाध्याय – कानपुर नगर, संजय निषाद – कानपुर देहात, एके शर्मा – जौनपुर, सुरेश खन्ना – वाराणसी, स्वतंत्र देव सिंह – गोरखपुर, सूर्य प्रताप शाही – अयोध्या, बेबी रानी मौर्य – हाथरस, धर्मपाल सिंह – मेरठ, जयवीर सिंह – आगरा, लक्ष्मी नारायण चौधरी – अलीगढ़, राकेश सचान – रायबरेली, अनिल राजभर – आजमगढ़, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी – मिर्जापुर, ओम प्रकाश राजभर – सुलतानपुर, दारा सिंह चौहान – गोंडा, सुनील शर्मा – सहारनपुर, अनिल कुमार – मुरादाबाद
राज्य मंत्रियों को भी ज़िम्मेदारी
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रीगण भी अलग-अलग जिलों में रहेंगे:
कपिल देव अग्रवाल – बिजनौर
रवीन्द्र जायसवाल – सोनभद्र
संदीप सिंह – मथुरा
गुलाब देवी – बदायूं
गिरीश चन्द्र यादव – अंबेडकरनगर
असीम अरुण – गाजियाबाद
जेपीएस राठौर – बरेली
दयाशंकर मिश्र दयालु – बलिया
नरेन्द्र कुमार कश्यप – शाहजहांपुर
प्रतिभा शुक्ला – औरैया
रजनी तिवारी – कन्नौज
अजीत पाल – अमेठी
रामकेश निषाद – हमीरपुर
संजय सिंह गंगवार – जालौन
मन्नू कोरी – चित्रकूट
दिनेश प्रताप सिंह – कौशांबी
अरुण सक्सेना – बुलंदशहर
शासन को देनी होगी पूरी रिपोर्ट
मंत्री और अधिकारी अपने-अपने जिले में योग दिवस कार्यक्रम संपन्न होने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट शासन को देंगे। इसमें शामिल होगी:
प्रतिभागियों की संख्या
विशिष्ट लोगों की उपस्थिति
योग जागरूकता अभियान
सोशल मीडिया और समाचार प्रचार
AYUSH एप पर अपलोड फोटो और वीडियो की स्थिति
चिकित्सा जगत में भी योग को मिला समर्थन:
अमेरिका की Mayo Clinic और भारत के AIIMS जैसे संस्थान भी अब योग थेरेपी को इलाज में शामिल कर रहे हैं। डिप्रेशन, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, और हृदय रोगों के नियंत्रण में योग की भूमिका अहम मानी जा रही है।
वैश्विक स्तर पर योग की स्वीकार्यता:
न्यूयॉर्क, पेरिस, टोक्यो, सिडनी से लेकर नैरोबी तक – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़े आयोजन होते हैं। भारत सरकार के “Common Yoga Protocol” के ज़रिए दुनियाभर में एकरूपता से योग किया जाता है।
योग दिवस केवल एक सांकेतिक आयोजन नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को जोड़ने का माध्यम बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने इसे जन-जन तक पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है, वह इस बार और भी ज़्यादा संगठित और प्रभावी नजर आ रहा है। जब प्रदेश के हर जिले में मंत्री, अधिकारी और जनता एक साथ योग करेंगे, तब उत्तर प्रदेश फिर एक बार दुनिया को दिखाएगा — “योग भारत की विरासत ही नहीं, भविष्य की दिशा है।”

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.