विंबलडन 2025 फाइनल तय: सिनर ने जोकोविच को हराया, अब अल्कारेज से होगी खिताबी भिड़ंत

Sport News Desk: विंबलडन 2025 का फाइनल मुकाबला तय हो गया है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के यानिक सिनर ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर पहली बार विंबलडन फाइनल में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला गत चैंपियन कार्लोस अल्कारेज से होगा, जिन्होंने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर रचा इतिहास
सेंटर कोर्ट पर खेले गए इस हाई वोल्टेज सेमीफाइनल में यानिक सिनर ने जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया। यह जोकोविच के लिए करारा झटका रहा क्योंकि वह यहां अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतने के लक्ष्य से आए थे। 23 वर्षीय सिनर ने शांत दिमाग और आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दिग्गज खिलाड़ी को कोई वापसी का मौका नहीं दिया।
अल्कारेज तीसरे खिताब से एक कदम दूर
दूसरे सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। अल्कारेज पिछले दो सालों (2023 और 2024) में यहां खिताब जीत चुके हैं और अब वह लगातार तीसरा विंबलडन खिताब जीतने से सिर्फ एक मैच दूर हैं।
22 वर्षीय अल्कारेज का ग्रैंडस्लैम फाइनल में अब तक का रिकॉर्ड 5-0 रहा है।
फ्रिट्ज का सपना टूटा
अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज 2009 के बाद विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अल्कारेज की दमदार रणनीति के आगे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल यूएस ओपन फाइनल में भी फ्रिट्ज यानिक सिनर से हार चुके हैं।
रोमांचक फाइनल की तैयारी
विंबलडन 2025 का फाइनल अब रविवार, 14 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें कार्लोस अल्कारेज और यानिक सिनर आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले को लेकर टेनिस प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है।
जहां अल्कारेज अपनी खिताबी लय को बरकरार रखने उतरेंगे, वहीं सिनर पहली बार विंबलडन जीतने का सपना पूरा करना चाहेंगे।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.