चोट के बावजूद पंत का जलवा, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, SENA में रचा नया इतिहास

Sport News Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर साबित कर दिया कि वह दबाव में प्रदर्शन करने के उस्ताद हैं। पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान उंगली में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर रहने वाले पंत को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि वे बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं। लेकिन जब टीम संकट में थी, पंत मैदान पर उतरे और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।
107 पर 3 विकेट, फिर पंत-राहुल ने संभाला मोर्चा
भारत ने इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में दूसरे दिन 107 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल के आउट होते ही संकट गहराने लगा, लेकिन इसके बाद पंत और केएल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने 34वें ओवर से लेकर दिन का खेल खत्म होने तक लगभग 10 ओवर की साझेदारी निभाई।
दिन के अंत में भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बनाए। केएल राहुल 113 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि पंत 33 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। भारत अब भी इंग्लैंड की पहली पारी से 242 रन पीछे है।
चोट के बावजूद रिकॉर्ड पर कब्जा
पंत ने इस सीरीज में अब तक कुल 361 रन बना लिए हैं, जो किसी एशियाई विकेटकीपर द्वारा किसी भी SENA टेस्ट सीरीज (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी के 2014 इंग्लैंड दौरे में बनाए गए 349 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इतना ही नहीं, पंत ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा। 2018 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 350 रन बनाए थे और 2021 में इंग्लैंड में 349 रन। इस तरह अब उनके नाम तीन बार SENA देशों में 340+ रन बनाने का रिकॉर्ड है, जो किसी भी एशियाई विकेटकीपर के लिए अभूतपूर्व है।
SENA टेस्ट में एशियाई विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक रन:
361 – ऋषभ पंत, इंग्लैंड (2025)*
350 – ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया (2018)
349 – एमएस धोनी, इंग्लैंड (2014)
349 – ऋषभ पंत, इंग्लैंड (2021)
321 – फारुख इंजीनियर, न्यूजीलैंड (1968)
मैदान पर दिल दिखाने वाला खिलाड़ी
ऋषभ पंत की यह पारी सिर्फ स्कोर के लिए नहीं बल्कि जज़्बे की मिसाल के रूप में देखी जा रही है। चोट के बावजूद उन्होंने मैदान में उतरकर ना सिर्फ बल्लेबाजी की बल्कि भारत की पारी को भी संभाला। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें “लायनहार्ट पंत” कहकर सराह रहे हैं।
अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि तीसरे दिन पंत अपनी इस पारी को कितना और आगे ले जाते हैं और क्या भारत इंग्लैंड की बड़ी बढ़त को खत्म कर पाता है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.