नोएडा: ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर महिला से 50 लाख की ठगी, आरोपी सुमित गिरफ्तार

0
kanpur_47c1ad70e7e861f1c02e323136c7a968

Delhi News Desk: नोएडा में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक महिला को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर डराकर 50 लाख रुपये ठग लिए गए। खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताकर एक शातिर जालसाज ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी, फर्जी गिरफ्तारी वारंट और जांच प्रक्रिया का हवाला दिया और धीरे-धीरे उसकी बैंक से मोटी रकम निकलवा ली।

महिला से ऐसे हुआ संपर्क

पीड़िता के अनुसार, उसे एक कॉल आया जिसमें खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट का अफसर बताया गया। इसके बाद कथित तौर पर CBI और पुलिस अधिकारी बनकर अलग-अलग लोगों ने उससे बात की।
उसे बताया गया कि उसका नंबर एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस्तेमाल हो रहा है और गिरफ्तारी तय है।

डर के माहौल में महिला को फर्जी दस्तावेज और गिरफ्तारी वारंट भेजे गए, और कहा गया कि अगर वह जांच में सहयोग करेगी तो उसे राहत मिल सकती है।

50 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर

ठगों ने महिला को विश्वास में लेकर कहा कि उसे रकम सुरक्षित जांच के लिए भेजनी होगी जो बाद में वापस कर दी जाएगी।
डरी-सहमी महिला ने 26 मई को 50 लाख रुपये ठगों द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।

रकम मिलते ही ठगों ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और सभी संपर्क बंद कर दिए।

साइबर टीम की तत्परता, आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच कर रही साइबर पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली सिविल लाइन्स निवासी सुमित की पहचान की और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सुमित के खिलाफ पहले से उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दो साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।

उसके पास से:

एक निजी बैंक खाते में ₹4 लाख

बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में ₹14 लाख
बरामद किए गए हैं।

गिरोह में कई लोग शामिल

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हैं।
सुमित का एक साथी पहले ही 3 जून को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसने ठगी की रकम लेने के लिए कई फर्जी बैंक खाते खोले थे।

IT एक्ट और BNS के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी की पूरी रकम कहां और कैसे ट्रांसफर की गई और इसमें और कौन-कौन शामिल है।

अलर्ट: इस तरह के कॉल से रहें सावधान

पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि:

किसी भी अनजान कॉल पर बैंक या पर्सनल डिटेल साझा न करें।

किसी भी सरकारी अधिकारी की बात का सत्यापन पहले करें।

किसी भी पैसे की मांग या डराने की कोशिश पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed