हेलिकॉप्टर हादसे से केदारनाथ यात्रा में मातम, सात श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

0
WhatsApp Image 2025-06-15 at 12.30.56 PM

चारधाम यात्रा के दौरान फिर उठा हवाई सुरक्षा पर सवाल, सभी शव जलकर खाक, डीएनए जांच से होगी पहचान

Central News Desk: केदारनाथ से फाटा लौट रहा एक हेलिकॉप्टर रविवार सुबह 5:20 बजे गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे पहचान करना असंभव हो गया है। अब सभी का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

हादसे की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार हरकत में आई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सिविल एविएशन विभाग ने DGCA को सूचना दे दी है और हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Rudraprayag: People arrive to offer prayers at the Kedarnath temple, in Rudraprayag district, Uttarakhand, Sunday, June 15, 2025. (PTI Photo)(PTI06_15_2025_000131A)

हादसे में मारे गए लोगों की सूची इस प्रकार है:

  1. कैप्टन राजबीर सिंह चौहान (39) – पायलट, निवासी महवा, राजस्थान (पूर्व वायुसेना अधिकारी)
  2. विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
  3. विनोद देवी (66) – उत्तर प्रदेश
  4. तृष्टि सिंह (19) – उत्तर प्रदेश
  5. राजकुमार सुरेश जायसवाल (41) – गुजरात
  6. श्रद्धा जायसवाल – महाराष्ट्र
  7. काशी (2 वर्ष) – बालिका, महाराष्ट्र

हादसे में महाराष्ट्र के यवतमाल निवासी जायसवाल परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हुई, जबकि एक बेटा दुर्घटनास्थल पर नहीं होने से बच गया।

कैसे हुआ हादसा?
पायलट कैप्टन राजबीर सिंह चौहान, जिनके पास 2000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था, ने अंतिम बार मौसम खराब होने की बात कहते हुए आगे चल रहे एक अन्य हेलिकॉप्टर से संपर्क किया था। इसके बाद संपर्क टूट गया। माना जा रहा है कि धुंध और खराब मौसम ने इस हादसे को अंजाम दिया।

सरकार का रुख
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया है कि हेली सेवाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा की पुनर्समीक्षा के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी गठित की जाएगी और सख्त SOP तैयार होंगे।

प्रत्यक्षदर्शी की बची जान
लखनऊ से आए कुछ श्रद्धालु जो इसी हेलिकॉप्टर से यात्रा करने वाले थे, उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते उन्हें कल वापस लौटना पड़ा था। आज वे हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हैं।

सभी एजेंसियां राहत कार्य में जुटीं
NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस मौके पर राहत और रिकवरी ऑपरेशन में लगी हुई हैं। फॉरेंसिक टीम पौड़ी से मौके पर भेजी गई है ताकि डीएनए नमूने एकत्र किए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *