अहमदाबाद विमान हादसे की गूंज कानपुर तक: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बीच में छोड़ा कार्यक्रम, जताया शोक

0
aa

विजय रूपाणी के निधन पर भावुक हुए, लखनऊ लौटे डिप्टी सीएम

Central News Desk: कानपुर – गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की खबर जैसे ही देशभर में फैली, उत्तर प्रदेश के कानपुर में चल रहा केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का कार्यक्रम भी भावनात्मक माहौल में बदल गया। कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया और तुरंत लखनऊ रवाना हो गए।

कार्यक्रम में मंच से दी गई श्रद्धांजलि

कानपुर में चल रहे इस कार्यक्रम में जैसे ही एयर इंडिया विमान हादसे में 133 लोगों के मारे जाने और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन की सूचना आई, बृजेश पाठक ने मंच से हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा –
“यह बेहद दुखद क्षण है। इस विमान में हमारे साथी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। यह सिर्फ एक हादसा नहीं, एक गहरा व्यक्तिगत नुकसान भी है।”

मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियां थीं चर्चा में

बृजेश पाठक इस कार्यक्रम में मोदी सरकार के 11 वर्षों की नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही हादसे की गंभीरता सामने आई, उन्होंने अपने भाषण को संक्षिप्त किया और मंच से शोक प्रकट कर तुरंत निकल गए।

पूरे कार्यक्रम में छाया रहा शोक का माहौल

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग गमगीन नजर आए। आयोजकों ने भी कार्यक्रम को बीच में रोकते हुए दो मिनट का मौन रखकर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *