यूपी कैबिनेट बैठक में लिए गए 11 बड़े फैसले

CM Yogi Aditya Nath
तबादला नीति, नई पार्किंग व्यवस्था और अडानी से बिजली खरीद को हरी झंडी
State News Desk : योगी सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को एक अहम बैठक में 11 महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी है। इन फैसलों की जानकारी खुद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस वार्ता में दी। बैठक में तबादला नीति से लेकर पार्किंग नियम, निजी बस अड्डों की व्यवस्था और बिजली खरीद तक कई जनहित से जुड़े निर्णय लिए गए।
ये रहे कैबिनेट के बड़े फैसले
:- नई तबादला नीति लागू
अब यूपी में सरकारी कर्मचारियों के तबादले 15 मई से 15 जून के बीच ही किए जाएंगे। इससे व्यवस्था पारदर्शी और समयबद्ध होगी।
:- एक जैसी पार्किंग नीति पूरे प्रदेश में
अब सभी नगर निगमों में एक समान पार्किंग नियम लागू होंगे। पार्किंग पीपीपी मॉडल पर बनेगी और लाइसेंस 5 साल के लिए जारी होगा।
:- शुरुआत 17 नगर निगमों से
पहले चरण में 17 नगर निगमों में यह नई पार्किंग नीति लागू की जाएगी। किराया नगर निगम तय करेंगे।
:- प्राइवेट बसों को मिलेगी नई सुविधा
75 जिलों में निजी बसों के लिए आधुनिक बस अड्डे बनाए जाएंगे। इसके लिए “यूपी स्टेट कैरिज बस अड्डा नीति 2025” को मंजूरी दी गई है।
:- बिजली के लिए बड़ा कदम
यूपी सरकार ने अडानी पॉवर लिमिटेड से 1500 मेगावाट बिजली खरीदने का फैसला किया है। प्रति यूनिट दर करीब 5.38 रुपये होगी, जिससे लगभग 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी।
:- दुधवा महोत्सव को मिली मंजूरी
प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक और वन्यजीव महोत्सव “दुधवा महोत्सव” नवंबर में लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम थारू संस्कृति और प्रदेश की जैव विविधता को मंच देगा।
सरकार का फोकस स्पष्ट है
– व्यवस्थाएं पारदर्शी हों, नागरिकों को सहूलियत मिले और प्रदेश की पहचान सांस्कृतिक और विकास के नक्शे पर और मजबूत हो।