ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी का दो टूक जवाब: “हम PoK कभी नहीं भूले, पाकिस्तान को अब हर कदम सोचकर रखना होगा”

0
images (20)

Central News Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के मानसून सत्र के छठे दिन कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा पूछे गए तीखे सवालों का करारा जवाब दिया। खासकर उस सवाल पर जब कांग्रेस ने पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारत ने पाकिस्तान को सैन्य स्तर पर चौंका देने वाला जवाब दिया, तो PoK (पाक अधिकृत कश्मीर) को वापस क्यों नहीं लिया गया?

प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में यह साफ किया कि भारत आज की स्थिति में कोई भी कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है, लेकिन रणनीतिक निर्णय जल्दबाज़ी में नहीं लिए जाते। उन्होंने कहा, “भारत PoK को भूला नहीं है, और न ही हमारी नीति से वो कभी बाहर रहा है। लेकिन हम कब क्या करेंगे, ये दुश्मन को पहले से पता नहीं चलेगा।”

पाकिस्तान को चेतावनी: अब पुराना भारत नहीं

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “9 और 10 मई की रात भारत की मिसाइलों ने पाकिस्तान की धरती पर ऐसा प्रहार किया कि पूरा देश हिल गया। हमारी कार्रवाई इतनी सटीक और तीव्र थी कि पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।”

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने एक बड़ी गलती की जब वह आतंकियों के साथ खड़ा हुआ और भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश की। “हमारा जवाब पहले से ज्यादा ताकतवर और अप्रत्याशित होता है, यही आज की भारत की पहचान है।”

कांग्रेस पर हमला: “ऐसे सवाल वही पूछ सकते हैं जिन्हें देश की सैन्य रणनीति की समझ नहीं”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि सैन्य कार्रवाई का समय, दायरा और उद्देश्य रणनीतिक सोच से तय होता है, ना कि विपक्ष के सवालों से। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक-एक कदम सोच-समझकर उठाया और इसका असर दुनिया ने देखा।

भविष्य की चेतावनी: “अगला कदम कब और क्या होगा, कोई नहीं जानता”

प्रधानमंत्री ने संकेत दिए कि भारत भविष्य में भी किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और जो भी कदम उठाए जाएंगे, वह दुश्मन की उम्मीद से कहीं ज्यादा कठोर होंगे। उन्होंने कहा, “जो PoK की बात करता है, उसे समझ लेना चाहिए कि हम कुछ भूलते नहीं, सिर्फ समय का इंतजार करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed