राधिका हत्याकांड: पिता ने खोली थी डेढ़ करोड़ की एकेडमी, फिर क्यों मारी बेटी को गोली?

0
rathhaka-yathava-fail-fata-oura-usaka-pata-thapaka-yathava_85db00b43d9ab679446f2e5e41f8c5ea

खेल और कला दोनों में चमक रहा था राधिका का सितारा

Central News Desk: राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव न केवल खेल में बल्कि अभिनय में भी प्रतिभाशाली थी। उसका फिल्माया एक गीत “कारवां यूं ही चलता रहा…” सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उसमें एक विदेशी युवक के साथ अभिनय किया गया था, जिसे लेकर अब चर्चा तेज हो गई है।


पिता ने बेटी के लिए बनवाई थी 1.5 करोड़ की टेनिस एकेडमी

राधिका के पिता दीपक यादव ने बेटी के सपनों को उड़ान देने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से एक टेनिस एकेडमी तैयार करवाई थी। चोट लगने के बाद राधिका कुछ समय से अभ्यास नहीं कर पा रही थी और गानों व रील्स के ज़रिए पहचान बनाने की कोशिश कर रही थी।


गांव की बातों से आहत थे पिता, बेटी से चल रहा था विवाद

बताया गया कि पिता को गांव में लोग ‘बेटी की कमाई खाने’ के ताने देते थे, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगे थे। इस वजह से बीते 15 दिनों से राधिका और उनके पिता के बीच लगातार झगड़ा चल रहा था।


युवक के साथ वायरल गाने को लेकर भी बन रही थी दूरी

जिस युवक के साथ राधिका का गाना शूट हुआ था, वह विदेश में रहता है। युवक ने सफाई दी है कि वह सिर्फ दो बार राधिका से मिला था, और गाना अचानक शूट करना पड़ा था क्योंकि पहले वाला एक्टर पीछे हट गया था। शूटिंग के दौरान राधिका के परिजन भी मौजूद थे। युवक ने सोशल मीडिया पर गाने को साझा न करने के पीछे निजी कारण बताए हैं।


गोलीकांड: मां मौजूद थी घर में, रसोई में पाई गई राधिका की लाश

वारदात के वक्त राधिका की मां घर की पहली मंजिल पर थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर मृतका के चाचा कुलदीप ऊपर पहुंचे। उन्होंने रसोई में राधिका को खून से लथपथ देखा, जबकि रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में पड़ी मिली। राधिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।


चार गोलियों से की गई हत्या, रिवॉल्वर से जुड़े सवालों की जांच में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राधिका की पीठ पर चार गोलियां मारी गई थीं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने गोलियां निकाल ली हैं। पुलिस अब रिमांड पर आरोपी पिता दीपक से पूछताछ कर रही है कि उसके पास कितनी अधिकृत गोलियां थीं और वारदात के बाद कितनी गोलियां बचीं हैं।


पुलिस के सामने ये हैं चार बड़े सवाल

  1. राधिका के मोबाइल में कौन-कौन से कॉल्स और चैट्स थे?
  2. क्या किसी ने उसका सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किया?
  3. घर और आसपास लगे सीसीटीवी में क्या कुछ संदिग्ध कैद हुआ है?
  4. क्या पिता दीपक के पास अधिकृत गोलियों की संख्या और बची गोलियों का मेल बैठता है?

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच, मां से भी होगी पूछताछ

पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आरोपी पिता के साथ-साथ अब राधिका की मां से भी पूछताछ की जाएगी ताकि घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके। कासन गांव में गोलियां छिपाने की बात भी सामने आ रही है, जिसे लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed