1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ प्रमाणित यात्री ही करा सकेंगे बुकिंग

0
Indian-Railway-Recruitment-2021-3

Central News Desk: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए एक अहम खबर है। 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक सख्त और पारदर्शी हो जाएगी। इस नई व्यवस्था का मकसद दलालों पर अंकुश लगाना और असली यात्रियों को प्राथमिकता देना है।

अब तत्काल टिकट सिर्फ वही यात्री बुक कर सकेगा जिसने आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया हो। जुलाई के अंत तक इस प्रक्रिया में आधार कार्ड या डिजीलॉकर आधारित ओटीपी सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर नई टिकटिंग प्रणाली पर काम तेज़ी से चल रहा है। दिसंबर 2025 तक नई आरक्षण प्रणाली लागू हो जाएगी, जो वर्तमान प्रणाली से 10 गुना अधिक सक्षम होगी।

यात्रियों को मिलेंगी ये नई सुविधाएं:

तत्काल टिकट बुकिंग में सिर्फ प्रमाणित पहचान वाले यात्री ही बुकिंग कर सकेंगे

ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा (अभी 4 घंटे पहले बनता है)

IRCTC पर ओटीपी आधारित लॉगिन सिस्टम लागू होगा

बुकिंग क्षमता बढ़ेगी — अब प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट बुक हो सकेंगे (अभी 32,000)

पूछताछ की क्षमता भी 4 लाख से बढ़कर 40 लाख प्रति मिनट हो जाएगी

आरक्षण फॉर्म अब कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे

यात्रियों को किराया कैलेंडर और सीट चयन की सुविधा भी मिलेगी

दिव्यांग, छात्र व मरीजों के लिए विशेष विकल्प होंगे

रेलवे की ओर से यह कदम यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता और तकनीकी सुधार को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा तक का हर कदम अब ज्यादा सुरक्षित, आसान और उपभोक्ता अनुकूल होगा।

नई व्यवस्था से जहां एक तरफ दलालों पर लगाम लगेगी, वहीं असली यात्रियों को टिकट बुकिंग में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed