राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: मेघालय पुलिस ने मध्यप्रदेश से दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारी संख्या 7 तक पहुंची

0
Sonam_Raghuvanshi_Raja_Raghuvanshi_1749443553472_1749617803382

Central News Desk : इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार और रविवार को SIT ने मध्यप्रदेश के दो जिलों – देवास और अशोकनगर – से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन ताज़ा गिरफ्तारियों के बाद मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

प्रॉपर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स देवास से गिरफ्तार, बक्सा छिपाने का आरोप

मेघालय पुलिस की SIT ने शनिवार देर रात देवास जिले के भौंरासा टोल प्लाजा से सिलोम जेम्स नामक प्रॉपर्टी कारोबारी को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जेम्स गिरफ्तारी के समय भोपाल भागने की फिराक में था।
उस पर आरोप है कि उसने हत्या के बाद राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा छिपाया गया एक संदिग्ध बक्सा इंदौर के एक फ्लैट में सुरक्षित रखा था।

पुलिस को शक है कि इस बक्से में हत्या से जुड़े अहम दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक सबूत या हथियार छिपाए गए हो सकते हैं।
इस एंगल से जांच तेज़ कर दी गई है और फ्लैट की भी तलाशी ली जा रही है।

दूसरा आरोपी अशोकनगर से गिरफ्तार, सोनम के करीबी सुरक्षा गार्ड की भूमिका संदिग्ध

SIT ने रविवार सुबह अशोकनगर जिले के एक गांव से बल्ला अहिरवार नामक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया।
बल्ला उसी प्रॉपर्टी पर तैनात था जहां सोनम हत्या के बाद कुछ समय तक रुकी थी।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसने न सिर्फ सोनम को शरण दी, बल्कि कुछ गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद पुलिस को सूचना नहीं दी।

पुलिस का मानना है कि सोनम की इस हत्या में भूमिका होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है, और अब उसके सहयोगियों की भी पहचान कर एक-एक कर गिरफ्तार किया जा रहा है।

दोनों आरोपियों को इंदौर कोर्ट में किया गया पेश, जांच और गहराई में जाएगी

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को इंदौर लाया गया और रविवार को उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें रिमांड पर ले लिया है।
SIT के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा –

“इन गिरफ्तारियों से हत्या की साजिश के पीछे की आर्थिक और पारिवारिक साजिशों की कड़ियां जोड़ने में बड़ी मदद मिली है।”

अब तक क्या हुआ? जानिए हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम

मेघालय पुलिस की SIT और मध्यप्रदेश पुलिस मिलकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं।

राजा रघुवंशी, इंदौर का एक प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट कारोबारी था, जिसकी हत्या कुछ हफ्ते पहले मेघालय में कर दी गई थी।

इस मामले में जांच करते हुए पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं, जिनमें पत्नी सोनम रघुवंशी की भी संदिग्ध भूमिका सामने आई।

प्रारंभिक जांच में हत्या की साजिश में व्यक्तिगत संबंध, संपत्ति विवाद और पारिवारिक असहमति जैसे पहलू उजागर हुए हैं।

पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें सोनम समेत कई करीबी लोग और सहायक भी शामिल हैं।

हत्याकांड में हर परत खोल रही SIT, जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

राजा रघुवंशी हत्याकांड ने ना केवल इंदौर बल्कि देशभर में हलचल मचा दी है। मेघालय से इंदौर तक फैले इस मामले में हर दिन नए राज खुल रहे हैं।
SIT की सक्रियता और तेजी से होती गिरफ्तारियों से उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो जाएगा।
जनता, कारोबारी वर्ग और रघुवंशी परिवार को अब बस एक ही इंतज़ार है – न्याय का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *