“गरीबी हटाने का सपना दिखाकर खुद बन गए अरबपति” – बिहार और ओडिशा से PM मोदी का विपक्ष पर तीखा वार

Central News Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सिवान और ओडिशा के भुवनेश्वर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों ने दशकों तक देश को “गरीबी हटाओ” का सपना दिखाया, लेकिन इसी बहाने कुछ परिवार करोड़पति और अरबपति बन गए, जबकि देश की आम जनता आज भी संघर्ष कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा –
“हम कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, लेकिन कांग्रेस और राजद का नारा है – परिवार का साथ, परिवार का विकास। इनकी पूरी राजनीति सिर्फ अपने परिवार को फायदा पहुंचाने तक सीमित रही है।”
बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया
पीएम मोदी ने कहा कि “पंजे और लालटेन के शिकंजे” ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबी को कम करने का जो काम किया है, वह पिछली सरकारें दशकों में नहीं कर सकीं।
“पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीयों ने गरीबी को पराजित किया है, ये हमारी सरकार की नीतियों का परिणाम है।
बाबा साहेब आंबेडकर पर अपमान का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने राजद पर बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि “इन लोगों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ दुर्व्यवहार किया है।” उन्होंने कहा –
“राजद और कांग्रेस बाबा साहेब की तस्वीर को पैरों में रखते हैं, जबकि मैं उन्हें अपने दिल में रखता हूं।”
बिहार को 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने बिहार में करीब 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें शामिल हैं:
नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन, जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है।
वंदे भारत एक्सप्रेस को पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच हरी झंडी दिखाई।
1,800 करोड़ की लागत से बनने वाले छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ, जो नमामि गंगे मिशन के तहत है।

ओडिशा को 18,600 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में भी 18,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनमें शामिल हैं:
सोनपुर-पुरुनकटक रेलवे लाइन, बौध जिले के लिए पहली पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू।
झारसुगुड़ा-जामगा और सरला-सासन रेलवे लाइन विस्तार कार्य।
भुवनेश्वर में 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी, जो राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन प्रणाली (CRUT) के तहत संचालित होंगी।
विकास के साथ सामाजिक न्याय का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है देश में कोई भी समुदाय विकास से वंचित न रहे। उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों को “राजनीतिक लाभ के लिए लाल गलियारा” में झोंकने का आरोप लगाया।
“हम बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर सबका साथ, सबका विकास सुनिश्चित कर रहे हैं।”
पीएम मोदी का यह दौरा साफ संकेत देता है कि लोकसभा चुनाव के माहौल में भाजपा विकास को लेकर विपक्ष के ‘परिवारवाद’ और ‘भ्रष्टाचार’ के मुद्दे पर आक्रामक प्रचार करेगी। बिहार और ओडिशा की इन सौगातों के जरिए सरकार ने एक बार फिर यह संदेश देने की कोशिश की है कि असली बदलाव जमीनी स्तर पर हो रहा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.