इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित: शुभमन गिल नए कप्तान, पंत उपकप्तान;

Sport News desk: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के साथ ही भारत के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र की शुरुआत भी होगी। सबसे बड़ी खबर यह है कि शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं।
करुण नायर की वापसी, साई सुदर्शन और अर्शदीप नए चेहरे
इस टीम में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किए गए हैं। करुण नायर की करीब आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं, साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को भी इस दौरे के लिए मौका दिया गया है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और स्पिनर कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हुई है।

बुमराह को कप्तान क्यों नहीं बनाया गया?
कई विशेषज्ञों का मानना था कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर ने साफ किया कि बुमराह टीम के लिए बतौर गेंदबाज ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अगरकर ने कहा,
“कप्तानी का अतिरिक्त दबाव बुमराह के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। हम चाहते हैं कि वह फिट रहें और अपनी गेंदबाजी से मैच जिताएं।”
इसी तरह केएल राहुल को भी कप्तानी की दौड़ से बाहर बताया गया क्योंकि चयनकर्ता एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश में थे।
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम से सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल और हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया है। पडिक्कल इस समय चोटिल हैं और आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं। सरफराज और हर्षित को A टीम में शामिल किया गया है, लेकिन मुख्य टीम में नहीं चुना गया। इनकी जगह जिन नए चेहरों को मौका मिला है, वे हैं: साई सुदर्शन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव। रोहित और विराट का युग समाप्त गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम एक नए दौर में प्रवेश कर रही है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल मैच तारीख स्थान
पहला टेस्ट 20 जून लीड्स
दूसरा टेस्ट 2 जुलाई बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट 23 जुलाई मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई ओवल, लंदन
भारत की टेस्ट टीम (इंग्लैंड दौरा 2025)
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम एक नए युग में कदम रख रही है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई टेस्ट टीम इंग्लैंड की धरती पर कैसा प्रदर्शन करती है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत कितनी दमदार करती है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.