कोहली का कमाल: तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग पाने वाले पहले बल्लेबाज बने

Sport News Desk: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 909 रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट, वनडे और टी20 – तीनों फॉर्मेट में 900 से अधिक रेटिंग पॉइंट पाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
टेस्ट में 937, वनडे में 909, अब टी20 में भी 909
कोहली ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 937 रेटिंग प्वॉइंट हासिल किए थे, जो किसी भारतीय बल्लेबाज की अब तक की सबसे ऊंची टेस्ट रेटिंग है। उसी साल वनडे में भी उन्होंने 909 अंकों का आंकड़ा छू लिया था।
अब 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैच जिताऊ 76 रन की पारी के बाद कोहली की टी20 रेटिंग 897 से बढ़कर 909 हो गई है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
टी20 में तीसरी सबसे बड़ी रेटिंग
विज़डन के अनुसार टी20 इंटरनेशनल में कोहली की यह रेटिंग अब तक की तीसरी सबसे बड़ी रेटिंग है। उनसे ऊपर सिर्फ
डेविड मलान (इंग्लैंड) – 919
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 912 हैं।
टी20 करियर पर एक नजर
मैच: 125
रन: 4,188
औसत: 48.69
शतक: 1
अर्धशतक: 25
बेस्ट: नाबाद 122
रनों के सम्राट
कोहली एक समय पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं। अब उनका यह नया रिकॉर्ड क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखा अध्याय जोड़ता है। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि कोहली का यह रिकॉर्ड भविष्य में किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना आसान नहीं होगा

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.