UP Police Constable Bharti 2024: योगी सरकार की पारदर्शी परीक्षा व्यवस्था ने दिल जीता, अभ्यर्थियों ने जताया आभार

Central News Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2024 नकलविहीन, पारदर्शी और अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ामों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में लगभग 48,000 पदों के लिए लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया, और कहीं से भी किसी गड़बड़ी या अव्यवस्था की खबर नहीं आई।
ऐसे की गई थी नकल रोकने की पुख्ता व्यवस्था
हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती केंद्र पर्यवेक्षक के तौर पर डीएसपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर मौजूद सीसीटीवी निगरानी, जिसका लाइव फीड बोर्ड मुख्यालय, जिलों के कंट्रोल रूम और राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम तक भेजा गया

मोबाइल, ब्लूटूथ जैसी तकनीकी चीटिंग रोकने के लिए जैमर की व्यवस्था
प्रवेश से पहले बायोमैट्रिक, फेशियल रिकॉग्निशन और HHMD से चेकिंग अनिवार्य
संदेह होने पर आधार ऑथेंटिकेशन से पहचान की पुष्टि
हर 12 अभ्यर्थियों पर एक पर्यवेक्षक तैनात
कर्मचारियों की नियुक्ति डीएम और केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा की गई
पेपर लीक के बाद थी बड़ी चुनौती, सरकार ने सफलतापूर्वक की परीक्षा आयोजित
इससे पहले फरवरी 2024 में परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दी गई थी, जिससे युवा वर्ग में नाराजगी थी। दोबारा परीक्षा कराना योगी सरकार के लिए एक बड़ी परीक्षा थी, जिसे उसने तकनीक और सख्त निगरानी के सहारे सफल बना दिया।
युवाओं में खुशी की लहर, चयनित अभ्यर्थियों ने किया धन्यवाद
भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता से चयनित हुए कई अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार के प्रति आभार जताया:
विष्णु उपाध्याय (मऊ): “पिता अधिवक्ता हैं, सरकारी नौकरी की खुशी शब्दों से परे है।”
राजन (मऊ): “चार भाइयों में सबसे छोटा हूं, अब सरकारी सेवा में आया हूं।”
विकास त्रिपाठी (लखनऊ): “विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनना गर्व की बात है।”
विशाल चौधरी: “सिर्फ नियुक्ति नहीं, सरकार ने हमें पहचान दी है।”
रीता कुमारी (झांसी): “भाई अजय से प्रेरणा मिली, अब मैं भी खाकी पहनने जा रही हूं।”
रेशमा बानो (झांसी): “पहली बार परीक्षा दी और चयन भी हो गया – यह सपने जैसा है।”
पायल (औरैया): “गांव की पहली दलित बेटी हूं जो पुलिस बनी, खाकी पहनने का सपना पूरा हुआ।”

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.