उन्नाव में मानवता शर्मसार: बड़े चौराहे से सगे भाइयों का अपहरण, मासूम को 1.60 लाख में बेचा

Unnao news Desk: शहर के सबसे व्यस्त इलाके बड़े चौराहे से सगे भाइयों के अपहरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोमवार शाम डेढ़ साल के शादाब और छह साल के फरीद का अपहरण हो गया था। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बुधवार को मासूम शादाब को उन्नाव से बरामद कर लिया गया। इस मामले में बच्चा बेचने वाली महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अपहरण के बाद बेच दिया मासूम को
अपहरणकर्ता दोनों बच्चों को अपने साथ स्कूटी पर ले गए। बाद में छह साल के फरीद को शिवराजपुर बाजार में छोड़ दिया गया, जहां वह संदिग्ध हालत में मिला। फरीद से पूछताछ करने पर पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर डेढ़ साल के शादाब की तलाश तेज कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपहरणकर्ता महिला और उसके सहयोगी की पहचान हुई।
70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले
इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगभग 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में स्कूटी पर एक महिला और पुरुष के साथ दोनों बच्चे दिखाई दिए। स्कूटी नंबर की सहायता से चकेरी क्षेत्र की रहने वाली जूली रानी कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया।
1.60 लाख में बेचा बच्चा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जूली रानी ने शादाब को उन्नाव की एक महिला को 1.60 लाख रुपये में बेच दिया था। महिला की शादी को 13 साल हो चुके हैं, लेकिन संतान न होने के कारण उसने बच्चा खरीद लिया था। फिलहाल पुलिस उस महिला से भी पूछताछ कर रही है।
आरोपी युवक की तलाश जारी
इस मामले में जूली रानी के साथ शामिल रहे पुरुष आरोपी की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
बच्चों के माता-पिता जीनत और शरीफ, जो सड़क किनारे रंग और घरेलू सामान बेचकर गुजर-बसर करते हैं, ने अपहरण की सूचना के बाद से अपने बच्चों की तलाश में दिन-रात एक कर दिया था। पुलिस की सफलता से उन्हें राहत तो मिली है, लेकिन इस भयावह घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस का कहना है कि यह घटना मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर सकती है, जिसकी जांच गहराई से की जा रही है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.