कोरारी कला में मनरेगा घोटाला: प्रधान छेदना देवी को नोटिस, सचिव व ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

0
Unnaogate

Unnao News Desk: जिले के हसनगंज क्षेत्र के ग्राम कोरारी कला में मनरेगा योजना के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्राम प्रधान छेदना देवी पर आरोप है कि उन्होंने मजदूरी के नाम पर अपने ही बेटों के खातों में भुगतान करवाया।

लंबे समय से लगते रहे थे भ्रष्टाचार के आरोप

गांव में विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान छेदना देवी और उनके पुत्रों पर पहले से ही अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसको लेकर विरोध जताया और प्रशासन से शिकायत की।

प्रशासन की जांच में हुआ खुलासा

शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने कई बार गांव में जांच टीम भेजी। टीम ने विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान पाया गया कि कार्यों में भारी गड़बड़ियां और वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं।

मजदूरी भुगतान में मनमानी, बेटों के खातों में भेजे गए पैसे

जांच में खुलासा हुआ कि मनरेगा के तहत किए गए मजदूरी भुगतान में नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रधान ने अपने पुत्रों के खातों में धनराशि ट्रांसफर करवाई। जॉब कार्ड और भुगतान विवरण भी संदेह के घेरे में हैं।

प्रधान को नोटिस, अधिकारी सस्पेंड

जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान छेदना देवी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही, लापरवाही और मिलीभगत के चलते ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने जताई संतुष्टि, कार्रवाई की मांग

गांव के लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर संतोष जताया है, लेकिन साथ ही यह भी मांग की है कि पूरी राशि की रिकवरी हो और दोषियों को कठोर सजा दी जाए। मामले की जांच अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *