UAE में गर्मी का कहर: अल ऐन में तापमान 50.5°C तक पहुंचा, आने वाले दिनों में धुंध और धूल भरी हवाओं की चेतावनी

Img. Source: Instagram
World News Desk: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गर्मी ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) के अनुसार, मंगलवार दोपहर अल ऐन के स्वेहान इलाके में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम का सबसे ज्यादा तापमान है।
धुंध और धूल भरी हवाओं से सतर्क रहने की सलाह
NCM की रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे-जैसे शाम ढलेगी, खासकर तटीय और आंतरिक क्षेत्रों में नमी बढ़ेगी, जिससे बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक कोहरा या धुंध बनने की संभावना है। ऐसे में सड़क पर सफर करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि दृश्यता काफी घट सकती है।
तेज हवाओं से उठ सकती है धूल, विशेष रूप से पश्चिमी हिस्सों में खतरा
मौसम विभाग ने बताया कि हवाएं दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पश्चिम दिशा में 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे खुले इलाकों में धूल भरी आंधी उठने की आशंका है। पश्चिमी क्षेत्रों में धूल का असर सबसे अधिक देखने को मिलेगा।
अरब सागर में समुद्र उथला, लेकिन पश्चिमी हिस्से में लहरें उठने की आशंका
जहां ओमान सागर में समुद्री स्थिति फिलहाल शांत बनी हुई है, वहीं अरब सागर का पश्चिमी भाग रात में कभी-कभी अशांत हो सकता है। इस कारण मछुआरों और समुद्री यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
गर्मी में थोड़ी राहत लेकिन सावधानी जरूरी
NCM ने आगे बताया कि बुधवार से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन आसमान साफ से आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। हालांकि, राहत के साथ धुंध और धूल का खतरा भी बढ़ेगा।

Rashika Saxena is a young and energetic journalist. She keeps a keen eye on the issues happening in health, politics and film industry. Rashika has done a post graduate diploma in TV journalism