ऋषभ पंत की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार, चौथे टेस्ट से पहले बढ़ी टेंशन

Sport News Desk: टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर चौथे टेस्ट से पहले सस्पेंस बना हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट झेल चुके पंत को लेकर टीम मैनेजमेंट असमंजस में है—खासकर उनकी विकेटकीपिंग को लेकर। बल्लेबाजी के लिहाज से तो वे फिट माने जा रहे हैं, लेकिन विकेटकीपिंग कर पाना अब भी सवालों के घेरे में है।
असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा अपडेट
टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे ने गुरुवार को कहा,
“पंत विकेटकीपिंग कर सकते हैं या नहीं, ये तय करना बाकी है। हम नहीं चाहते कि फिर से मैच के बीच कीपर बदलना पड़े। लेकिन अगर वे फिट हैं तो वो मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे और दोनों भूमिकाएं निभाएंगे।”
उन्होंने ये भी कहा कि पंत अभ्यास से पहले मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे और उम्मीद जताई कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे।
किसे मिलेगी जगह, किसे जाना होगा बाहर?
अगर पंत पूरी तरह से विकेटकीपिंग करने में सक्षम नहीं होते हैं, तो ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर मौका मिल सकता है। ऐसे में टीम को एक बल्लेबाज या ऑलराउंडर को बाहर करना होगा।
तीन नाम फिलहाल चर्चा में हैं—वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी और करुण नायर। इनमें से किसी एक को बलिदान देना पड़ सकता है।
लॉर्ड्स टेस्ट में क्या हुआ था?
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले सेशन में पंत ने विकेटकीपिंग की थीदूसरे सेशन में उंगली में चोट लगी
इसके बाद दोनों पारियों में ध्रुव जुरेल ने कीपिंग कीलेकिन पंत ने दर्द के बावजूद बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 74 रन बनाए
पंत की बल्लेबाजी बनी थी टर्निंग पॉइंट
कप्तान शुभमन गिल ने भी पंत की बल्लेबाजी को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया था, जिससे साफ होता है कि टीम पंत को किसी भी हालत में प्लेइंग इलेवन में देखना चाहती है।
अब देखना होगा कि मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट में पंत बतौर विकेटकीपर उतरते हैं या बतौर बल्लेबाज, और इसका असर किन खिलाड़ियों की जगह पर पड़ता है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.