ठाकुरद्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण को मिली स्वीकृति, पर्यटन विकास की ओर बढ़ा एक बड़ा कदम

Unnao News Desk: क्षेत्रीय आस्था और सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक ठाकुरद्वारा मंदिर (बांदा खेड़ा) के सौंदर्यीकरण की मांग आखिरकार रंग लाई है। विकासखंड सरोसी स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर को अब पर्यटन विकास योजना में शामिल कर लिया गया है। पर्यटन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री माननीय श्री जयवीर सिंह द्वारा औपचारिक पत्र जारी कर दिया गया है।
लंबे समय से उठ रही थी जनता की मांग
इस मंदिर से क्षेत्र की आस्था, परंपरा और लोक आस्था गहराई से जुड़ी है। वर्षों से स्थानीय नागरिक, श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता इस मंदिर के कायाकल्प और क्षेत्रीय पर्यटन के विकास की मांग उठा रहे थे। मंदिर का धार्मिक महत्व होने के बावजूद यह क्षेत्र अभी तक सरकार की योजनाओं से वंचित था।
जनप्रतिनिधि की पहल लाई रंग
इस मांग को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर ठाकुरद्वारा मंदिर को पर्यटन योजना में शामिल करने की मांग की थी। उनकी इस पहल को अब विभागीय मंजूरी मिल गई है, जो क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
पर्यटन मंत्री ने दी स्वीकृति
पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह ने पत्र जारी कर इस कार्य को वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजना में शामिल करने की जानकारी दी है। इस योजना के तहत मंदिर परिसर के सुंदरीकरण, बुनियादी ढांचे में सुधार, सड़क संपर्क, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा, पेयजल व शौचालय निर्माण आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगी रफ्तार
इस निर्णय से न केवल मंदिर का ऐतिहासिक स्वरूप और अधिक आकर्षक बनेगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, स्थानीय दुकानदारों और सेवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी।
जनता को समर्पित सफलता
जनप्रतिनिधि ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा –
“यह सफलता आप सभी के सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद से ही संभव हो पाई है। ठाकुरद्वारा मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का केंद्र है। अब यह विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।”
उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाएँ और बधाई भी दी।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.