गोवा के शिरगांव में श्री लैराई देवी यात्रा के दौरान भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 75 घायल

0
lairaai yatra

शिरगांव में श्री लैराई देवी की यात्रा का दृश्य

Central News Desk: गोवा के उत्तरी जिले में स्थित शिरगांव गांव में शनिवार सुबह आयोजित श्री लैराई देवी की वार्षिक यात्रा के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस दुखद हादसे में कम से कम 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि लगभग 75 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री लैराई देवी की यात्रा में गोवा सहित महाराष्ट्र और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे। जैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी, अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ श्रद्धालु गिरकर बुरी तरह कुचल गए।

पीएम मोदी और सीएम सावंत ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बात की और स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत स्वयं घटनास्थल और उत्तरी गोवा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

इलाज के लिए युद्धस्तर पर प्रयास
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि हादसे में घायल 30 लोगों में से आठ की हालत गंभीर है। दो गंभीर रूप से घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज, बम्बोलिम रेफर किया गया है। बाकी घायलों को उत्तरी गोवा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

राणे ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा के तहत तत्काल 5 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं, और 3 एंबुलेंस जिला अस्पताल में तैनात रहीं। घायल श्रद्धालुओं के इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों को तैनात किया गया है और एक विशेष आईसीयू की व्यवस्था भी की गई है।

राजनीतिक दलों ने जताया शोक
गोवा कांग्रेस पार्टी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पार्टी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *