Ind vs Eng 2nd Test: शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, विराट-सचिन-गावस्कर को पछाड़ा

0
131410-shubman-gill-double-century-against-england

Sport News Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 311 गेंदों में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली जिसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। यह उनके टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक रहा और वह विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, इससे पहले विराट कोहली ने यह कारनामा वेस्टइंडीज में किया था।

SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान
गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं, साथ ही वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी हैं। उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान के 193 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जो 2011 में लॉर्ड्स में बनाए गए थे।

गावस्कर और द्रविड़ को भी पीछे छोड़ा
गिल अब इंग्लैंड में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर (221 रन, 1979 ओवल) और राहुल द्रविड़ (217 रन, 2002 ओवल) को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

कोहली का रिकॉर्ड टूटा, सबसे बड़ी कप्तानी पारी
गिल ने विराट कोहली के 254* रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और अब वह बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी भारतीय पारी के रिकॉर्डधारी हैं। कोहली ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी।

दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान जिनका दोहरा शतक
गिल ने यह दोहरा शतक 25 साल 298 दिन की उम्र में जड़ा, जिससे वह मंसूर अली खान पटौदी के बाद दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। पटौदी ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल 39 दिन की उम्र में 203 रन बनाए थे।

तीसरी कप्तानी पारी में दोहरा शतक
गिल ने यह दोहरा शतक अपनी तीसरी ही कप्तानी पारी में जड़ा और इस मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी की जिन्होंने 1975 में तीसरी पारी में 205 रन बनाए थे।

203 रनों की साझेदारी, जडेजा का बड़ा योगदान
गिल ने रवींद्र जडेजा (89 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे बड़ी साझेदारी खुद जडेजा ने 2022 में ऋषभ पंत के साथ एजबेस्टन में ही की थी जिसमें दोनों ने 222 रन जोड़े थे।

भारत का स्कोर 587, इंग्लैंड बैकफुट पर
गिल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की टीम स्टंप्स तक सिर्फ 25 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। सिराज और आकाश दीप की घातक गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को शुरू से ही दबाव में ला दिया और टीम इंडिया मुकाबले में पूरी तरह हावी नजर आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *