सैक्टर-42 की गंदगी पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान, OSD इंदुप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

0
DELHI NCR  noida sector 14

Delhi News Desk: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सैक्टर-42 में फैली गंदगी और बदबू की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मौके का मुआयना किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी बीसी प्रधान की पहल पर की गई, जिन्होंने स्थानीय निवासियों की परेशानी को उठाया था।

जंगल की ओर से आ रही बदबू और गंदगी से लोग परेशान
चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि सैक्टर-42 के आसपास फैले जंगलों में सफाई न होने से भारी मात्रा में कूड़ा और गंदगी जमा हो रही है। इस कारण पूरे इलाके में बदबूदार हवा फैल रही है, जिससे लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। बरसात में यह समस्या और गंभीर हो जाती है क्योंकि तब ज़हरीले कीड़े-मकोड़े और सांपों का खतरा बढ़ जाता है।

OSD इंदुप्रकाश सिंह ने लिया तुरंत एक्शन
शिकायत मिलते ही OSD इंदुप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि नाले का पानी सैक्टर के अंदर वापस जा रहा है, रोड किनारे बने यूरिनल जर्जर हालत में हैं और रात में खुले जंगल में कचरा फेंकने के कारण भारी दुर्गंध फैल रही है।

उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर ही फटकार लगाई और सभी संबंधित समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।

इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान हैल्थ इंस्पेक्टर अरुण कुमार झा, महेश तंवर, जोगेंद्र सिंह, इन्द्रजीत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस तरह की सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि सैक्टर-42 सहित आसपास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed