RRB NTPC 2025: रांची और हजारीबाग परीक्षा केंद्रों की कई शिफ्ट्स टलीं, उम्मीदवारों को मिलेगा नया शेड्यूल

0
images (4)

Central News desk: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की NTPC ग्रेजुएट-लेवल परीक्षा 2025 एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ियों के कारण सुर्खियों में है। रांची और हजारीबाग के दो परीक्षा केंद्रों पर कुछ शिफ्ट्स की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इन बदलावों से सैकड़ों उम्मीदवारों को अब नई तारीख का इंतजार करना होगा।

5 जून से 24 जून तक चल रही परीक्षा, दो केंद्रों पर बाधा

RRB NTPC के तहत इस बार कुल 8113 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, वाणिज्यिक-कम-टिकट क्लर्क जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। परीक्षा 5 जून से शुरू होकर 24 जून 2025 तक चल रही है।

हालांकि, बार-बार आ रही तकनीकी परेशानियों की वजह से कुछ केंद्रों पर परीक्षाएं प्रभावित हो रही हैं।

रांची और हजारीबाग: दो सेंटर, तीन शिफ्ट्स प्रभावित

The Telegraph की रिपोर्ट के अनुसार, रांची के iON Digital Zone iDZ, Tupudana (वेन्‍यू कोड 8320) में तीसरी शिफ्ट के LAB-A1 और A2 (सिर्फ LAN1) पर होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है — बशर्ते उम्मीदवार पहले से उस शिफ्ट में परीक्षा न दे चुके हों।

वहीं, हजारीबाग के iON Digital Zone iDZ (वेन्‍यू कोड 8566) में 19 जून 2025 की पहली शिफ्ट की परीक्षा भी अब नई तारीख पर आयोजित की जाएगी।

5 जून को गया सेंटर पर भी टली थी परीक्षा

गौरतलब है कि 5 जून को गया के आदर्श परीक्षा केंद्र (वेन्‍यू कोड 40923) में भी दूसरी शिफ्ट की परीक्षा तकनीकी दिक्कतों के चलते टाल दी गई थी। ऐसे में परीक्षा के पहले चरण में ही बार-बार रुकावटें सामने आई हैं।

नई तारीख SMS और Email के जरिए मिलेगी

जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं टली हैं, उन्हें SMS और ईमेल के जरिए उनकी नई परीक्षा तारीख, शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवार अपने पिछले ही लॉगिन लिंक के जरिए नया एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी और SC/ST ट्रैवल पास जैसी जानकारियां देख सकेंगे।

RRB की वेबसाइट पर रखें नजर

RRB ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें ताकि किसी भी अपडेट से चूक न हो।
इस चरण की परीक्षा में आई रुकावटों के चलते बाकी उम्मीदवारों को भी सतर्क रहने की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed