फर्जी इंश्योरेंस कर्मचारी बनकर रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की पत्नी से 99 हजार की साइबर ठगी

0
hvkpejtg_cyber-thug_625x300_29_September_24

ठग करता रहा कॉल, महिला करती रहीं ट्रांसफर — अब केस दर्ज

Central News Desk: कानपुर से एक चौंकाने वाली साइबर ठगी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की पत्नी को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर एक युवक ने फोन किया और उनसे ₹99,000 की ठगी कर ली।

कैसे हुई ठगी?

कोहना थाना क्षेत्र के आनंद वाटिका में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल वीरेंद्र नाथ त्रिवेदी की 76 वर्षीय पत्नी अरुणा त्रिवेदी के पास कुछ दिन पहले एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रिलायंस नियान लाइफ इंश्योरेंस का कर्मचारी बताया और पॉलिसी से जुड़ी किस्त जमा करने का हवाला देकर पैसे की मांग की।

महिला को जब युवक ने उनकी पॉलिसी से जुड़ी जानकारी दी तो वह उसे असली समझ बैठीं। धीरे-धीरे करके उन्होंने अलग-अलग किश्तों में युवक के बताए खातों में कुल ₹99,000 ट्रांसफर कर दिए।

और पैसे मांगता रहा आरोपी

पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद युवक की लालच खत्म नहीं हुई। वह लगातार और पैसों की मांग करता रहा। इस पर अरुणा त्रिवेदी को शक हुआ और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। जब पड़ताल की गई तो मामला साइबर ठगी का निकला।

पुलिस में शिकायत, साइबर सेल सक्रिय

कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से ठग की पहचान और ट्रांजैक्शन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।

सावधानी जरूरी:
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर ठग अब सीधे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं, चाहे वह शिक्षित हों, बुजुर्ग हों या फिर पूर्व अधिकारी। किसी भी तरह के वित्तीय कॉल पर बिना पुष्टि किए पैसे ट्रांसफर न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *