उपराष्ट्रपति पद की रेस में रामनाथ ठाकुर का नाम, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

0
ramnath-thakur-vice-president-race-jp-nadda-1753324364

Central News Desk: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की मुलाकात ने अटकलों को और हवा दे दी है।


कौन हैं रामनाथ ठाकुर?

रामनाथ ठाकुर बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं। 2005 में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार में वे गन्ना मंत्री बने। 2005 से 2010 तक बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। फिलहाल वे जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद और केंद्र में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री हैं। उनके पिता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।


क्यों उभरा रामनाथ ठाकुर का नाम?

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में जेडीयू और बीजेपी का साथ मजबूत करना एनडीए की प्राथमिकता है। रामनाथ ठाकुर की साफ-सुथरी छवि और सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि उन्हें विपक्ष के लिए चुनौतीपूर्ण उम्मीदवार बना सकती है। वे अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं, जिनकी बिहार में बड़ी संख्या है।

एनडीए के लिए यह रणनीतिक कदम माना जा रहा है जिससे जेडीयू को साधा जा सके।


जेपी नड्डा से मुलाकात क्यों चर्चा में?

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में जेपी नड्डा और रामनाथ ठाकुर की मुलाकात सिर्फ बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर थी। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को उपराष्ट्रपति पद की रेस से जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *